
देहरादून
कल रात 8 बजे केबल ठीक करने के लिए टेलीफोन के खंभे पर चढ़े मोहन भट्ट की दर्दनाक मोत से सदमे में आंदोलनकारी ओर क्षेत्रवासी।
महंत इंद्रेश अस्पताल में मृतक मोहन भट्ट पुत्र विद्या दत्त भट्ट निवासी इंदिरा कालोनी चुक्खुवाला की मृत्यु के उपरांत पुलिस ने बताया बताया कि मृतक टीवी केबल का काम करता है तथा कल रात्रि लगभग 8 बजे केबल ठीक करने के लिए टेलीफोन के खंभे पर सीढ़ी लगाई गई थी, सीढ़ी के पास बिजली का खंभा था, शायद बिजली के खम्भे से करंट का झटका लगने पर अचानक सीढ़ी से नीचे गिर गया, जिससे चोट लग गयी थी। जिसे कल रात्रि में ही महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती किया गया था।दोपहर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों द्वारा उक्त संबंध में कोई शिकायत नहीं की गई है।दोपहर बाद कोरोनेशन अस्पताल परिसर मेँ पोस्टमार्टम किया गया।
शाम को लख्खीबाग़ शमशान घाट पर उनकी अंत्येष्टि कर दी गयी।जिसमे विधायक खज़ान दास, लालचन्द शर्मा,पूर्व MLA राजकुमार,पार्षद मनमोहन धनै,अर्जुन सोनकर,विमल उनियाल,राजेश चौधरी,दिनेश नेगी,हरीश साहनी,आनंद पसबोला,शिव सिंह रौतेला,अजय सोनकर घोंचू,मुकेश सोनकर आदि शामिल हुए।
दूसरी ओर उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच द्बारा युवा राज्य आन्दोलनकारी मोहन भट्ट (46) के अचानक हुए निधन पर गहरा दुःख व्यक्त कर श्रद्धांजली अर्पित की गयी।
प्रातः उनके निधन की सूचना मिली जिससे सभी क्षेत्र वासियों व राज्य आन्दोलनकारियों ने गहरा दुःख जताया। मोहन भट्ट बहुत जागरूक व समाज मेँ मदद को हमेशा तैयार रहते थे। उनके दो भाई है़ ओर एक बहन शादी शुदा है़। घर केबल के काम से चलता हे अब उनकी आय का कोई साधन नहीं है़ वह अपने पीछे पत्नी व तीन बेटीयो को छोड़ गये हैं।
श्रद्धांजली व्यक्त करने वालों मेँ जगमोहन सिंह नेगी , ओमी उनियाल , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , केशव उनियाल , जगमोहन रावत , विरेन्द्र गुसाईं , नवनीत गुसाईं , कलम सिंह गुसाईं ,चन्द्र किरण राणा , पुष्कर बहुगुणा , हरी सिंह , रामपाल , विनोद असवाल , जीतपाल , राकेश नौटियाल , सुरेश कुमार , सुदेश कुमार ,सत्येन्द्र भंडारी , जयदीप सकलानी , विपुल नौटियाल , प्रमोद पंत , वीरेन्द्र सकलानी , गौरव खंडूड़ी , कैलाश बिष्ट , अनुज जेन , राजेश पान्थरी आदि रहे।