पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड़-19 को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत सम्पूर्ण SDRF परिवार ने कोरोना से बचाव को लेकर शपथ ग्रहण की

देहरादून
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड़-19 के संबंध में चलाए जा रहे व्यापक जागरूकता अभियान के तहत SDRF वाहिनी जोलीग्रांट में सम्पूर्ण SDRF परिवार के सदस्यों ने कोरोना से बचाव में सतर्कता ओर जनजागरूकता अभियान में भागीदारी सम्बन्धी शपथ ग्रहण की साथ SDRF के विभिन्न पोस्टों जैसे श्री केदारनाथ , श्री बद्रीनाथ जैसी उच्चतुंगता युक्त क्षेत्रो में भी जवानों ने कोरोना से बचाव एवम जागरूकता अभियान संबंधी शपथ ग्रहण की।

कोविड़ के संबंध में उचित व्यवहार जन अभियान के अंतर्गत अनलॉक के दौरान सावधानी पूर्वक व्यवहार करना व तीन संदेशों (मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग व हाथों को साफ रखना) का पालन किया जाना है।
जो प्रतिज्ञा/शपथ इस प्रकार ली गयी जिसमे निम्न सूत्रों को दोहराया गया।

मैं संकल्प लेता/लेती हूँ कि मैं कोविड-19 के बारे में सतर्क रहूंगा/रहूंगी तथा मुझे और मेरे साथियों को इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखूंगा/रखूंगी।

● मैं इस घातक विषाणु के प्रचार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन देता/देती हूँ।
● मैं कोविड से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का भी वचन देता/देती हूँ।
● मैं सदैव मास्क/फेस कवर पहनूँगा/पहनूँगी, विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर।
● मैं दूसरों से कम- से- कम 2 गज की दूरी बनाकर रखूंगा/रखूंगी।
● मैं अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोऊंगा/धोऊंगी।
● कोविड के लक्षण महसूस होने पर मैं तत्काल चिकित्सा सलाह लूंगा/लूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.