जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 755 है, जिनमें 112 व्यक्ति उपचाररत्…डीएम डॉ आशीश कुमार

देहरादून
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 के संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के पश्चात नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत राम विहार बल्लुपुर, एवं तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित जौलीग्रान्ट वार्ड न0-5 बिचली जौली, सौलंकी मौहल्ला को लाॅकडाउन किया गया था। उपरोक्त कन्टेमेन्ट क्षेत्रों को  28 दिन के एक्टिव सर्विलांस के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गयी संस्तुति के उपरान्त कन्टेंमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया  गया है।
जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 86 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 165 सैम्पल प्राप्त हुए, जिनमें 13 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 755 हो गई है, जिनमें 112 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 290 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये।
अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 535 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंटीन किया गया।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनसुरक्षा हित में जनपद अन्तर्गत स्थानीय बाजारों में साप्ताहिक बन्दी निर्धारित की गयी है। उक्त के क्रम में आज जनपद के नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मार्गों, सब्जी मण्डी, विभिन्न बाजार एवं अस्पताल, एटीएम तथा सार्वजनिक स्थानों पर सेनिटाइजेशन किया गया। नगर पालिका परिषद डोईवाला में विभिन्न वार्डों के सार्वजनकि स्थानों, एटीएम, बाजारों एवं क्वारेंटीन सेन्टरों, तहसील में साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.