टपकेश्वर महादेव मन्दिर में महाशिव रात्रि पर मेले के आयोजन हेतु मन्दिर समिति ने सिटी मजिस्ट्रेट से की मुलाकात

देहरादून

 

देहरादून स्थित श्री टपकेश्वर महादेव मन्दिर में महाशिव रात्रि के अवसर पर भव्य मेले के आयोजन के सम्बन्ध में मन्दिर समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून से मुलाकात कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने सम्बन्धी ज्ञापन प्रेषित किया।

श्री टपकेश्वर मन्दिर व्यवस्था समिति के संरक्षक लालचन्द शर्मा ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमण्डल ने अवगत कराया कि श्री टपकेश्वर महादेव मन्दिर लाखों लोगों की आस्था का केन्द्र है तथा प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता रहा है इसी परिपेक्ष में इस वर्ष भी दिनांक 11 मार्च, 2021 को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर असंख्य शिव भक्त दर्शन के लिए पहुंचेंगे। चूंकि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण प्रशासन द्वारा विशेष गाईड लाईन जारी की गई है। मेला आयोजकों द्वारा आवश्यक व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन से विशेष निवेदन किया जा रहा है।

प्रतिनिधिमण्डल ने सिटी मजिस्ट्रेट से मेले में हजारों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के साथ ही अन्य सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करवाने की मांग की है।

प्रतिनिधिमण्डल में महन्त दिगम्बर भरत गिरि, श्री टपकेश्वर मन्दिर समिति के संरक्षक लालचन्द शर्मा, सौरभ नौटियाल, गोपाल , महेश खण्डेलवाल, पंण्डित गोपाल भट्ट, भरत शर्मा आदि शामिल थे।

लालचन्द शर्मा संरक्षक, श्री टपकेश्वर मन्दिर व्यवस्था समिति।

Leave a Reply

Your email address will not be published.