कालिका माता समिति एवम उत्तराखंड विद्वतसभा के ब्राह्मणों के सानिध्य में कोरोना को हराने हेतु यज्ञ का आयोजन तीन दिनों तक होगा।

देहरादून

कालिका माता समिति द्वारा उत्तराखंड विद्वतसभा के ब्राह्मणों के सानिध्य में कोरोना को हराने हेतु यज्ञ का आयोजन रविवार,सोमवार एवम मंगलवार को होगा।

कालिका मंदिर समिति के प्रधान नरेश मैनी ने बताया कि यज्ञ 3 दिन तक लगातार होगा जिसका समय प्रातः 6:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक का है यह यज्ञ भवन श्री

कालिका मंदिर समिति द्वारा महाराज द्वारा स्थापित अरणि मंथन द्वारा प्रतिष्ठित अखंड यज्ञशाला में करोना संक्रमण रोग निवारण हेतु यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसका नाम सुरक्षा कवच यज्ञ है यह यज्ञ उत्तराखंड विद्वत सभा के 11 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा दैवीय प्रकोप से शांति हेतु, महामारी निवारण हेतु, तथा संक्रमण से ग्रसित सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मंगल कामना हेतु एवं कोविड-19 रोग वायरस से अंतिम सांस तक जीवनदान की भिक्षा मांगते हुए श्री गोलोक धाम को प्राप्त हो चुके सभी की आत्मा की शांति हेतु उत्तराखंड के कर्मकांडी ब्राह्मणों द्वारायह यज्ञ किया जाएगा।

यह यज्ञ मंदिर के आचार्य चंद्रप्रकाश ममगई के सानिध्य में होगा इस यज्ञ के साथ अखंड ज्योति पूजन रोग शांति हेतु नारायण कवच का पाठ श्री महामृत्युंजय जाप तथा दुर्गा सप्तशती का *अमोघ मंत्र ॐ सैव काले महामारी* *सैव सृष्टिभर्वत्यजा स्तिथि*करोति भूतानी सैव काले* *सनातनी* ** )तथा सभी देवी देवताओं को आमंत्रित कर उनका पूजन व नवग्रह के मंत्रो की विश्वकल्याण हेतु आहुति दी जाएगी . आहुतियां विशेष जड़ी बूटी औषधि वनस्पतियों से सामग्री तैयार कर यज्ञ कुंड में अर्पित की जाएगी..

Leave a Reply

Your email address will not be published.