देहरादून की सीमा मे घुसते ही अशारोड़ी में होगी थर्मल स्क्रीनिंग..डीएम डॉ आशीष कुमार

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अन्य राज्यों से आने वाले उत्तराखण्ड के प्रवासियों के जनपद देहरादून की सीमा पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य टीम तैनात की जाय, जिससे जनपद की सीमा आशारोड़ी में प्रवेश के समय व्यक्त्यिों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल सके्रनिंग किया जा सके। अन्य राज्यों में घोषित रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों की सघन स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय एवं कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाने के दृष्टिगत ऐसे व्यक्तियों के सैम्पल भी प्राप्त किये जायं एवं एवं ऐसे व्यक्त्यिों की निरन्तर माॅनिटिरिंग की जाय।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड राज्य के प्रवासियों द्वारा जनपद में अपने निजी वाहन से आने हेतु किये गये आवेदनों के क्रम में आज जिला प्रशासन द्वारा 2567 ई-पास निर्गत किये गये। इसी क्रम में जनपद देहरादून से आवश्यक कार्य हेतु अपने निजी वाहन से जनपद देहरादून से बाहर जाने हेतु किये गये आवेदनों के क्रम में 878 ई-पास निर्गत किये गये।
जनपद देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से खबर लिखे जाने तक विभिन्न जनपदों हेतु 7 बसों के माध्यम से कुल 134 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों को भेजे गये, जिनमें जनपद टिहरी  हेतु 2 बस के माध्यम से 47 व्यक्ति, जनपद पौड़ी हेतु 1 बस के माध्यम से 27 व्यक्ति,  उत्तरकाशी हेतु 2 बस के माध्यम से 24, जनपद रूद्रप्रयाग एवं चमोली हेतु बस के माध्यम से 20 व्यक्ति, हरिद्वार एवं हल्द्वानी हेतु 1 बस के माध्यम से 16 व्यक्ति सम्बन्धित जनपदों में भेज गये। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा स्पोर्टस कालेज रायपुर में अन्य जनपदों को जाने वाले 105 व्यक्तियों को  प्रशिक्षण दिया गया। कोविड-19 के संक्रमण के  दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 100 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 92, भोजन हेतु 1, राशन हेतु 5,  कृषि से सम्बन्धित 2 काॅल प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.