उत्तराखण्ड राज्य भर में हुए टोटल 16549 कोरोना पॉजिटिव,बुध को 530 पहुंचा हालांकि रिकवरी रेट घटकर 69% हुआ

देहरादून

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में कोरोना अपने आप को फैलाने में सफल होता नज़र आ रहा है। राज्य में आंकड़ा बुधवार को बढ़कर 16549 हो गया। इसमें 4749 कोरोना पॉजिटिव के मामले हैं।

पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण स्पीड पकड़ता नज़र आ रहा है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और यूएसनगर में लगातार बढ़ रहे मामलों ने सरकार के लिए चिंता का विषय है। बुधवार को अकेले उत्तराखण्ड से 530 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
राजधानी देहरादून जिले में सबसे अधिक 170, नैनीताल में 81, हरिद्वार में 80,यूएसनगर में 64, टिहरी में 36, पौड़ी में 25, चंपावत में 20, चमोली में 17, उत्तरकाशी में 15, बागेश्वर में 13, पिथौरागढ़ में सात, रूद्रप्रयाग जिले में दो कोरोना के पॉजिटिव मामले मिले हैं।

पुनः राज्य की बात की जाए तो अब तक कोरोना से संक्रमित 11524 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके। जबकि 219 लोगों को कोरोना के चक्कर मर अपनी जान गंवानी पड़ी। लगातार फन फैला रहै कोरोना संक्रमण का असर रिकवरी रेट पर भी देखा जा सकता है। अब रिकवरी रेट भी घटकर 69 परसेंट हो गया है। हालांकि ये आंकड़े राष्ट्रीय स्तर से कहीं कम नज़र आ रहे है।देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और यूएसनगर जेसे महानगरों
में लगातार बढ़ रहे मामलों ने सरकार के माथे पर शिकन पड़ना लाजमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.