शहीदों को नमन कार्यक्रम सम्पन्न,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम ने कहा हम सौभाग्यशाली हमारे प्रदेश के फौजी दुनिया मे नम्बर वन

देहरादून

डालनवाला जन कल्याण समिति एवम कैमरामैन न्यूज एसोसिएशन के सहयोग से डालन वाला में आयोजित शहीदों को नमन कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।

बतौर मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व केबिनेट मिनिस्टर हीरा सिंह
बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

शहीद चित्रेश बिष्ट के पिता एसएस बिष्ट , राज्य आंदोलन के दौरान शहीद गिरीश भद्री की माता,दीपक वालिया के भाई राजेश वालिया,शौर्य चक्र प्राप्त सूबेदार ज्योति प्रसाद नौटियाल के पौत्र आकाश नोटियाल,प्रसन्न लखेड़ा के साथ ही राज्य आंदोलन संघ के अध्यक्ष जगमोहन नेगी,रामलाल खंडूरी,पुरत सिंह लिंगवाल,सुरेश नेगी,चरनजीत,प्रमिला रावत आदि आंदोलन कारियों को सम्मानित किया गया इसके अलावा राज्य आंदोलनकारी को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें गर्व हैं कि हम सैनिक बहुल प्रदेश के हैं जो देश रक्षा में हमेशा तत्पर रहते हैं और देश के लिए अपनी प्राणों की आहुति देने से भी नही डरते हैं उत्तराखंड शूरवीरों की भूमि रही है और बड़े तादाद में शहीद होते हैं । उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने को कहा है । उन्होंने कहा कि देश पर मर मिटने वाले शहीदों उनके अदम्य साहस पराक्रम को नमन करते हुए उनके बलिदान को हमेशा याद किया जायेगा ।आज हम जो खुले वातावरण में सांसे ले रहे हैं आज देश जो सुरक्षित है उसके लिए अमर शहीदों का बलिदान है । वो हमारे प्रेरणास्रोत है ।

पूर्व केबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा मसूरी गोलीकांड जिसमें निहत्थे आंदोलनकारियों पर गोलियां चलाई गई और आंदोलनकारी शहीद हुए राज्य निर्माण के दौरान गजब का जज्बा एवम जुनून था। राज्य निर्माण को आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों ने बहुत संघर्ष किया लाठी डंडों से पीटे गए लेकिन फिर भी पीछे नहीं हटे ।आज उन आंदोलनकारी साथियों के संघर्ष को याद करके स्वतः ही उनके प्रति सम्मान का भाव पैदा हो जाता है। उनके संघर्षों को हमेशा याद रखा जायेगा । कार्यक्रम के संयोजक टीटू त्यागी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों से ” शहीदों को नमन ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना उनके बलिदान को याद करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम में लालचंद शर्मा,अशोक वर्मा,राजेश शर्मा,अमित जैन,चन्द्रवीर गायत्री,महेश जोशी,राजेंद्र शाह,संजय शर्मा,प्रतिमा सिंह,लेखराज अग्रवाल,आशा मनोरमा डोबरियाल,शांति ठाकुर,सद्दन जैदी, हरीश साहनी,राहुल,नीरज कांत त्यागी,वंदना त्यागी,ऑर पी कनोजिया, विनीत आनंद,आर पी मिश्रा,कृष्ण कुमार,भीम सिंह करासी आदि उपस्थित थे।

दो दिवसीय कार्यक्रम शहीदों को नमन -2021,एक भावपूर्ण श्रद्धांजली कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। पूजन एवम हवन करते हुए राज्य बनने के दौरान और देश पर शहीद हुए जवानों के साथ ही कोरोना त्रासदी के दौरान मृत लोगों की आत्मशांति के लिए को मंत्रोचारण किये गए।

इस अवसर पर राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए राजेश रावत की माता आनन्दी देवी के साथ भाई रमेश रावत भी शामिल हुए।

इस अवसर पर आयोजक टीटू त्यागी के साथ पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,आनंद त्यागी,पार्षद प्रवेश त्यागी,पार्षद मीना बिष्ट,देवेंद्र सिंह,मंगेश कुमार,गायत्री चौहान ,सतेंद्र रावत,सूरत सिंह नेगी,अमन उज्जेनवाल,कृष्ण कुमार,रोबिन त्यागी,भीम सिंह करासी,गीता रानी,विनोद ध्यानी,सरदार बलबीर सिंह, शशि कनोजिया,रानी कनोजिया,शिवानी कश्यप,मोंटी,गौरव,राजीव त्यागी आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम संयोजक मंगेश कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह बाइक रैली के माध्यम से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमे पर्यावरण की रक्षा एवम शहीदों के त्याग को सदैव याद रखने जैसे स्लोगन को दोहराते हुए सभी प्रतिभागियों के हिस्सा लिया। शाम को शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गय। जिसमें देशभक्ति को लेकर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गए जिसमे उत्तराखण्ड ही नही पूरे हिंदुस्तान में अपनी आवाज की धाक जमा रहे गायक एलिक्ज़ेंडर,वी-केश,सौरभ मैठाणी,दुर्गा सागर के साथ ही चमोली की पारंपरिक वेश भूषा में सांस्कृतिक कला मंच की महिलाओं ने माँगल और देश भक्ति पर आधारित प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.