जिला टास्क फोर्स ने छुड़ाए दो बाल श्रमिक,डेरी और चाऊमीन की दुकान पर कर रहे थे मजदूरी

देहरादून

जिला टास्क फोर्स के सदस्य संदीप पंत पुत्र बद्री दत्त पंत ए्वं उनकी टीम सदस्यो श्रीमती पिंकी टम्टा श्रम प्रवर्तन अधिकारी , सुरेश उनियाल राज्य समन्वयक बचपन बचाओ आंदोलन, मानसी मिश्रा समर्पण संस्था सदस्य, समीना सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व संगीता राणा सदस्य चाइल्डलाइन द्वारा थाना कैंट को दी गयी रिपोर्ट के आधार पर थाना कैंट में धारा 3/14 बाल एवं कुमार श्रम अधिनियम, 75/79 किशोर न्याय अधिनियम, 16 बन्धित श्रम अधिनियम बनाम् ओमप्रकाश निवासी नयागांव, अनारवाला, दे0दून के खिलाफ़ मुकद्दमा पंजीकृत किया गया।
मुकदमे में हेल्पलाइन टीम द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि इनके द्वारा अपने डेयरी फार्म में नाबालिक बच्चे से बाल श्रम करवाया जा रहा था तथा उसको दूध की डेयरी में ही अवैध रूप से रखा हुआ था।

दूसरे केस में बचपन बचाओ के राज्य समन्वयक सुरेश उनियाल व उनकी टीम सदस्य श्रीमती पिंकी टम्टा श्रम प्रवर्तन अधिकारी देहरादून द्वारा थाना कैंट को दी गयी रिपोर्ट के आधार पर थाना कैंट पर मु0अ0सं0 7/2021 धारा 3/14 बाल एवं कुमार श्रम अधिनियम, 75/79 किशोर न्याय अधिनियम, 16 बन्धित श्रम अधिनियम बनाम् विशाल थापा निवासी गुच्चू पानी, अनारवाला के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत किया गया।
मुकदमे में वादी/ चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि अभियुक्त द्वारा अपने चाउमीन की दुकान में नाबालिक बच्चे से बाल श्रम करवाकर उसका शोषण किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.