दो पुलिसकर्मी उगाही की शिकायत पर हुए लाइन हाजिर

देहरादून
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ए के जोशी द्वारा जनपद का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात ही अधीनस्थों को ड्यूटी के दौरान जनता के साथ अपना व्यवहार मर्यादित रखते हुए शालीनता बनाये रखने और अपनी ड्यूटी को पूर्ण ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करने हेतु लगातार निर्देशित किया गया है । ऐसे में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को थाना विकासनगर क्षेत्र से शिकायत प्राप्त हुई, जिसका संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक विकासनगर को तत्काल कठोर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दियेे गए, जिस पर थाना विकासनगर पर तैनात दो पुलिस कर्मियों के विरूद्ध अभियोग पंजिकृत किया गया है।
वादी करम सिंह ग्राम लक्ष्मीपुर, थाना सहसपुर, देहरादून द्वारा थाना विकासनगर में लिखित तहरीर दी गयी कि 31 जनवरी की रात में वह तथा उसके दो अन्य कर्मचारी अलग-अलग मोटर साइकिलों से विकासनगर से लक्ष्मीपुर की ओर जा रहे थे, तभी बरोटीवाला चैक पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी कां. प्रदीप व कां. रमेश रावत द्वारा उन्हें रोककर गाड़ी के कागजात चैक किये गये तथा चैकिंग के नाम पर 2000/- रूपये की मांग करते हुए गाडी सीज करने की धमकी दी गयी। मौके पर कां. प्रदीप द्वारा गाड़ी सीज करने की बात कहकर उससे 500/- रूपये ले लिये तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दोनों कर्मचारियों को तत्काल लाइन हाजिर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.