केंद्रीय वन प्रभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो तस्कर प्रतिबंधित जाति के कछुओं समेत गिरफ्तार

देहरादून/रुद्रपुर

 

तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर रेंज एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में टीम दो व्यक्तियों के कब्जे से प्रतिबंधित कछुओं को अवैध रूप से ले जाते हुए गिरफ्तार किया।

 

खबर के अनुसार वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम गश्त के दौरान दिनेशपुर से गदरपुर मार्ग पर रामबाग तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को टॉर्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे उनके द्वारा मोटरसाइकिल ना रोकने पर टीम ने पीछा कर करीब 100 मीटर दूर जाकर पकड़ा ।

 

चेकिंग करने पर उनके पास से दो थैलों में 2 जीवित कछुए एवं कछुए पकड़ने के कांटे बरामद हुए। टीम ने शिवा कुमार पुत्र बनवारी कुमार निवासी सुल्तानपुर पट्टी ,थाना बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर एवं कुलजीत सिंह पुत्र रामदास निवासी दड़ियाल ,थाना टांडा, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश से पूछताछ में बताया कि हम कछुओं का शिकार कर बेचने के लिए गदरपुर ले जा रहे थे लेकिन टीम ने पकड़ लिया। वन विभाग ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया। जबकि कछुओं को उनके प्राकृतिक वास जलाशय में सुरक्षित छोड़ा गया । टीम में वन क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार शर्मा, वन दरोगा मदन मोहन ,कांताराम, कांस्टेबल कमल किशन , सुभाष डूंगरियाल आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.