दिल्ली से राफ्टिंग को आए दो युवक राफ्टिंग के बाद गंगा में उतरे और पानी के तेज बहाव में हुए लापता,एसडीआरएफ ने अंधेरा होने पर रोका सर्चिंग अभियान

देहरादून/ऋषिकेश

निम बीच पर गंगा में डूबे दिल्ली के दो युवक, राफ्टिंग करने के बाद उतरे गंगा में तब हुआ हादसा।

ऋषिकेश घूमने और एडवेंचर के शौक में आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग कई बार गंगा नदी की गहराई और बहाव का अंदाजा नहीं लगा पाते जिसके चलते वे बेमौत मारे जाते रहे हैं। कुछ ऐसा ही आज शनिवार को दिल्ली से आए 2 पर्यटकों के साथ हुआ। हालांकि गंगा किनारे कई स्थानों पर प्रशासन ऐसी दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए सूचना बोर्ड लगे हुए नजर आते हैं।समय समय पर चेतावनी भी दी जाती है। हालांकि ये नाकाफी हैं। और इन चेतावनी पट्टीकाओ को बढ़ाया जाना बेहद जरूरी है और लाउडस्पीकर के माध्यम से भी इसका प्रचार प्रसार बेहद आवश्यक हो जाता है जबकि आज तक सैकड़ों की संख्या में पर्यटक और स्थानीय युवक अपनी जान गवां चुके हैं।

बताता चलें कि यह दोनों पर्यटक युवक राफ्टिंग के बाद गंगा नदी में उतर गए, जिसके बाद गंगा के तेज बहाव में आने के कारण दोनों लापता हो गए। एसडीआरएफ ने भी काफी देर तक इनके सर्चिंग के लिए अभियान चलाया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। अब कल सुबह फिर से इन दोनो की तलाश के लिए अभियान चलाया जाएगा।

शनिवार को दिन में थाना मुनिकीरेती द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि दिल्ली से आये दो युवक निम बीच पर राफ्टिंग के उपरांत नदी में चले गए जहाँ वें नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गए। इस सूचना पर ढालवाला से टीम तत्काल राफ्ट व रेस्क्यू उपकरणों को लेकर घटनास्थल पर पहुँची।

SDRF टीम द्वारा लक्ष्मण झूला से थोड़ा ऊपर निम बीच के संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग के साथ ही डीप डाइविंग के माध्यम से भी सर्चिंग की जा रही है। अभी तक युवकों का कुछ पता नही चल सका । दूसरी ओर दोनो युवकों के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। संडे प्रातः पुनः सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

एसडीआरएफ ने डूबे हुए युवकों का विवरण उपलब्ध करवाया हे जिसके अनुसार वंश कौशल (26)पुत्र अनिल शर्मा,प्रशांत विहार दिल्ली और दूसरे
कुमार गौरव (26)छत्तरपुर फतेहपुर दिल्ली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.