त्यागी महासभा की फ़ोन निर्देशिका का विमोचन,अल्पसंख्यक दर्जा देने की मांग

देहरादून

 

त्यागी सभा देहरादून का फोन निर्देशिका त्यागी चेतना 2021 का विमोचन कार्यक्रम कम्युनिटी हॉल, एमडीडीए कॉलोनी,चंदर रोड डालनवाला, देहरादून में किया गया जिसकी अध्यक्षता त्यागी सभा देहरादून के अध्यक्ष सतीश कुमार त्यागी ने कि व मुख्य अतिथि उत्तराखंड रतन डॉ सुशील कुमार त्यागी दून राजकीय अस्पताल देहरादून थे।

 

त्यागी सभा देहरादून के सचिव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी त्यागी बंधुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया स्वागत के क्रम में अध्यक्ष सतीश कुमार त्यागी द्वारा मुख्य अतिथि उत्तराखंड रत्न डॉक्टर सुशील कुमार त्यागी को गुलदस्ता व शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया फिर सचिव द्वारा मुख्य अतिथि के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया तथा त्यागी सभा देहरादून द्वारा किया गये कुछ कार्य जैसे त्यागी सभा देहरादून के आजीवन सदस्य की संख्या वर्ष 2000 से मात्र 90 ही चली आ रही थी लेकिन आज यह संख्या बढ़कर 120 के लगभग हो गई है, हालांकि यह संख्या अभी भी संतोषजनक नहीं है। सचिव नीरज ने आजीवन सदस्यों को बढाने के लिए आग्रह किया ओर बताया कि त्यागी चेतना में त्यागी परिवारों की संख्या 500 परिवार के लगभग दर्शाई गई ।

त्यागी सभा देहरादून के सचिव नीरज कान्त त्यागी ने संचालन करते हुए कहा कि त्यागी चेतना के प्रकाशन में सबसे ज्यादा मेहनत व लगन से कार्य करने वाले सभा के उपाध्यक्ष अनिल त्यागी व सभा के संयुक्त सचिव राम नरेश त्यागी को श्रेय दिया तथा सभा के उपाध्यक्ष अनिल त्यागी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे।

 

विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड रत्न डॉक्टर एस के त्यागी के साथ मंच पर बैठे सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा त्यागी चेतना फोन निर्देशिका का विमोचन किया गया मुख्य अतिथि उत्तराखंड रत्न डॉक्टर सुशील कुमार त्यागी ने अपने विचार रखते हुए समाज को एकजुटता में रहने का त्यागी समाज के उत्थान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर व समाज को शिखर तक ले जाने का संदेश दिया त्यागी सभा देहरादून के संरक्षक मण्डल ने भी विमोचन कार्यक्रम मे अपने विचार रखे ओर त्यागी सभा देहरादून को दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करने का आशीर्वाद दिया। सभा की समाप्ति घोषणा के लिए सभा के अध्यक्ष सतीश कुमार त्यागी को आमंत्रित किया ।

 

अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि, संरक्षक मण्डल के उपस्थित सदस्यों, कार्यकारिणी पदाधिकारियों , सम्पादक व त्यागी सभा के सभी सदस्यों का सफल कार्यक्रम हेतु धन्यवाद दिया और अमूल्य समय देने उनका आभार जताया, कहा कि त्यागी चेतना आपसी भाई चारा बढाने और समाज को सुदृढ़ बनाने मे योगदान करेगी । इस अवसर त्यागी चेतना की प्रति सभी उपस्थित सदस्यों को वितरित की गई ।

 

इस मौके पर कई त्यागी बन्धुओं ने त्यागी समाज को अल्पसंख्यक घोषित करने की भी मॉग उठायी।

 

विमोचन कार्यक्रम कोविड नियमो के अंतर्गत किया गया जिसमें देहरादुन के दूरदराज के भी त्यागी बन्धु उपस्थित रहे । डॉ.राधेश्याम त्यागी, पूर्व प्रदेश सचिव उत्तराखंड काग्रेंस प्रवीन त्यागी टीटू , सोम दत्त त्यागी, सतपाल त्यागी ,काग्रेंस सेवा दल सचिव नीरज त्यागी, पूर्व पार्षद आनंद त्यागी , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय (रोबिन) त्यागी , धीरेन्द्र त्यागी,सभा के कोषाध्यक्ष अमित त्यागी, अनुज त्यागी आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published.