त्यागी सभा करेगी होली मिलन समारोह में उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित

देहरादून

 

त्यागी सभा देहरादून की कार्यकारिणी के निर्देशानुसार 21 मार्च 2021 दिन रविवार को होली मिलन कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है ।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए त्यागी सभा की कार्यकारिणी ने त्यागी बन्धुओं को जिम्मेदारी अनिल त्यागी माछरा,नीरज त्यागी कुआवाला, शिशर कान्त त्यागी और अभिनव त्यागी को दी गयी है।

कार्यक्रम में LKG से कक्षा 12 तक की परीक्षाओं मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा । रविवार को त्यागी सभा देहरादून के सचिव नीरज कान्त त्यागी ने बताया कि शिवालिक एकेडमी सेलाकुई देहरादून में वर्ष 2021 का होली मिलन कार्यक्रम मनाने का निर्णय हुआ है। कार्यक्रम में त्यागी समाज के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा । सभा के कार्यकारी अध्यक्ष सोमदत्त त्यागी ने बताया कि इस बार फूलों की होली खेलने का कार्यक्रम भी होगा। होली मिलन कार्यक्रम में राधा कृष्ण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा । त्यागी सभा देहरादून की कार्यकारिणी सदस्य डा. राधेश्याम त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक चिंतन रखने वाले व बुद्धि जीवी वर्ग के लोग प्रतिभाग करेंगे । उपरोक्त बैठक एम.डी.डी.ए. कालोनी इन्दिरापुरम निरजंनपुर मंडी देहरादून मे सम्पन्न हुई । बैठक मे उपाध्यक्ष सतपाल त्यागी उपाध्यक्ष अनिल त्यागी सयुंक्त मंत्री धीरेन्द्र त्यागी कार्यकारिणी सदस्य नीरज त्यागी , टीटू त्यागी, संजीव त्यागी , अमित त्यागी , तरूण त्यागी , आर.एस.त्यागी आदि त्यागी बन्धु उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.