आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत महिला उद्यमियों के उत्पादों की दो दिवसीय प्रदर्शनी शुरू हुई,जिसमे महिला उद्यमियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया

देहरादून

आत्मनिर्भर भारत की महिला उद्यमियों के उत्पादों की दो दिवसीय प्रदर्शनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिए आत्मनिर्भर भारत की महिला उद्यमियों के बनाये उत्पाद को मंच के 11वां संस्करण तीज एवं राखी फैस्ट जिसका आयोजन तान्शी आर्ट्स स्टूडियो देहरादून द्वारा तिलक रोड पर किया गया।

दो दिवसीय तीज एवं राखी फैस्ट’’ का शुभारंभ डॉ. नेहा शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें उत्तराखण्ड की 20 महिला उद्यमियों को अपने उत्तराखंड में निर्मित डिजाइनर सुइट्स, जेवेलरी, हस्त.शिल्प, हथकरघा, ऑगेनिक पदार्थ आदि उत्पाद शामिल किए गए जिससे उनको एक रोजगार का अवसर भी मिल सके।

‘‘तीज एवं राखी फैस्ट’’ के आयोजक स्मृति लाल ने बताया कि इस दो दिवसीय फैस्ट में लोगो को भी एक छत के नीचे कई वस्तुओं को खरीदने का मौका मिलेगा। साथ ही जो लोग यहाँ पर आए है उनको भी रोजगार मिलेगा उन्होेनें कहा कि आत्मनिर्भर भारत की जो मुहिम को एक मंच प्रदान करने का उन्होनें प्रयास किया है किस तरह समाज से जुड़े एक तबके को सशक्तिकरण की ओर जोड़ा जा सके ।

‘‘तीज एवं राखी फैस्ट’’ में विशिष्ट अतिथि: सीमा जैन, सखियां क्लब, और उनके पदाधिकारी एवं डॉ. आरती लूथरा एवं डॉ. रितू प्रसाद ने भी अपने विचार रखे और महिलाओ को आत्मनिर्भर भारत की पहल से सभी क्षेत्रों में अपने भागीदारी सुनिश्चित करने को मोटिवेट भी किया।

तीज एवं राखी फैस्ट में इन महिला उद्यमी (उत्तराखंड) ने भाग लिया जिनमे अम्बिका शर्मा का अम्बिका क्रीएशन्स,मंजू गुप्ता का थ्रेड्स एंड पेंट्स,सुप्रिया आचार्य का थ्रेड वण्डर्स,पल्लवी आडवाणी का नॉटी निटर्स,पूजा कपुर का मेराकी क्राफ्ट,शिवानी गर्ग का क्रिवा ऑर्गेनिक,प्रिया प्रसाद का ऊर्जा फार्म्स,राधिका गुप्ता का अर्रेजियन,रजनी बेदी का रहनी कलेक्शन,रश्मि सिन्हा का आराध्य स्टूडियो,श्वेरमता सूरी का देदी दूरी,इशानी व्यास का व्यसा आयुर्वेदा,शालिनी बंसल का शालिनी क्रीएशन्स,नीलू का ग्राम हाट वीमेन वर्ल्ड टप्परवेयर,अपूर्वा के अर्बन बेस्पोक के साथ स्मृति लाल का तांशी आर्ट्स क कलेक्शन ने उद्घाटन के बाद धूम मचा दी है।

फेस्ट का आयोजन 2 दिन के लिए है । 29 और 30 जुलाई, 2022 समय दृ प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक
फेस्ट क बारे में रोशनी डालते हुए पंकज कनोजिया ने बताया कि इस फेस्ट का संचालन तांशी आर्ट्स एवं मैनेजमेंट सनराइज इवेंट और मार्केटिंग देहरादून द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.