अपडेट…ग्लेशियर के टूटने के बाद हालात पर काबू करने की कोशिश में जुटी सरकारी मशीनरी,कुछ लापता खुद पहुंच गए वापस, रेस्क्यू जारी

देहरादून/चमोली

युद्ध स्तर पर जारी है राहत एवम बचाव के कार्य पीएम से लेकर सीएम,केन्द्र के अधिकारी से लेकर राज्य स्तरीय सब जूट हुए हैं,सरकारी मशीनरी पूरी तरह से सक्रिय दिख रही है।

आपदा के पश्चात लापता हुए लोग अब वापस आकर अपनी उपस्थिति की सूचना दे रहे हैं।

बताते चलें कि 7 फरवरी को  सुबह  लगभग 1050 बजे के करीब जोशीमठ से करीब 15 किमी की दूरी पर रेणी गाँव के करीब ग्लेशियर के टूटने से ऋषिगंगा प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे भारी मात्रा में पानी एवम मलवे का तीव्र बहाव अलकनन्दा में हुआ, जिसके कारण NTPC और ऋषिगंगा के प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा बहुत से लोग लापता भी हुए हालांकि आज तीसरे दिन तक काफी रेस्क्यूकार्य किये किए गए हैं ओर अब भी लगातार सेना,NDRF,SDRF के साथ ही पुलिस भी सक्रिय है।पीएम,सीएम के साथ ही केंद्रीय मंत्री,सेना व पुलिस के अधिकारी लगातार सक्रिय है और हरेक चीज पर बारीकी से निगाह रखे हुए हैं।

सोमवार को मिसिंग लोगो मे से 5 लोगों ने स्वयं की उपस्थिति रिपोर्ट दर्ज करवाई  जिससे अब कुल लापता लोगों की संख्या हुई 197 हो गयी हालांकि 197 के आंकड़े में से सम्भावित 35 लोग अब भी टनल में है जिनका रेस्क्यू अभियान अब भी जारी है। देर रात तक 26 लोगों के शव SDRF एवम अन्य राहत बलों द्वारा अलग-अलग स्थानों से बरामद किये जा चुके हैं।हालांकि 2 दर्जन से ज्यादा लोगो को अब तक रेस्क्यू भी किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.