उतरांचल प्रधानाचार्य परिषद की बैठक सम्पन्नउतरांचल प्रधानाचार्य परिषद की बैठक सम्पन्न

देहरादून

 

उतरांचल प्रधानाचार्य परिषद की देहरादून जनपद देहरादून की आवश्यक बैठक प्रान्तीय कार्यालय गांधी इण्टर कालेज देहरादून में सम्पन्न हुई।

 

बैठक में प्रान्तीय पदाधिकारियो द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10 एवं 12 के छात्र छात्राओ को टेबलेट वितरण योजना से वचिंत रखे जाने पर निन्दा प्रस्ताव एवं सरकार द्वारा भेदभावपूर्ण नीति के प्रति आकोश व्यक्त किया गया। साथ ही जनपद देहरादून के सेवानिवृत प्रधानाचार्यो की प्रस्तावित विदाई समारोह को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण माह मई 2022 तक स्थगित करने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया।

 

शासन द्वारा जारी अटल आयुष्मान योजना के अनुसार अशासकीय विद्यालयो के शिक्षक-कर्मचारियो को आच्छादित किये जाने किये जाने के लिये डाटा सैन्टर से सॉफटवेयर निमार्ण करवाने एवं अन्य विभागीय प्रक्रिया सम्पन्न करने के लिये शीघ्र ही कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र सुयाल द्वारा जनपदो मे शत प्रतिशत सदस्यता के लिये जनपदीय कार्यकारणी को सक्रिय भूमिका निभाने हेतु आग्रह किया गया।

 

प्रान्तीय महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक द्वारा आगामी बैठक में समस्त जनपदीय सदस्यों की पूर्ण उपस्थिति के लिये अनुरोध किया गया तथा माह फरवरी 2022 के प्रथम सप्ताह में जनपदीय / प्रान्तीय पदाधिकारी विद्यालयो के भम्रण पश्चात शत प्रतिशत सदस्यता पूर्ण करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया ।

 

बैठक में जिलाध्यक्ष ए.के. श्रीवास्तव, जिलामंत्री अवतार सिंह चावला, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश चन्द्र भट्ट, दिनेश डोबरियाल श्रीमती आशा गौड एवं अन्य प्रधानाचार्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.