देहरादुन के थानों क्षेत्र में लॉक डाउन का मजा लेने सड़को पर आ रहे हाथी

देहरादून के आस वास के जंगल पूर्व से ही जंगली जानवरो की प्रिय विचरण स्थली रहे है। हालांकि पहले जंगल के भीतर थी अब बाहर भी हो गयी है ओर उसका सबसे बड़ा कारण है इन दिनों शायद लॉक डाउन।

देहरादून के चारो ओर प्रकृति ने खूब सारा प्यार हरियाली के रूप में बिखेरा है ओर इस लॉक डाउन के दौरान मानवीय हस्तक्षेप कम हुआ ही है। इस लॉक डाउन का मजा लेते जंगली जानवर इन दिनों कहि न कही जंगल के बीच से गुजरते हुए दिख जा रहे हैं।
डिप्टी रेंजर गगन इन हाथियों के बाबत बताते है कि थानों क्षेत्र के जंगलो में इन दिनों हाथियों का एक दल दिखाई दे रहा है। इस दल में लगभग एक दर्जन हाथी होंगे जिसमे एक नर के साथ मादा ओर छोटे बच्चे हैं।पिछले लगभग 15 दिनों से इनका मूवमेंट इस क्षेत्र में ही है।और सोमवार को दिन मे बड़ासी गांव की तरफ से ऊपर जाते दिखे हैं।लोगो के बताने पर हम यहां पहुंचे परन्तु लोगो को देखकर बडासी से ऊपर की तरफ़ जाते दिखे सम्भवतः अंधेरा होने पर यही से वापस कालुवाला के जंगल में लौटेंगे। हाथी एक शर्मिला जानवर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.