आप भी जानिए 2 अप्रैल को झंडा मेला को लेकर दूंन यातायात पुलिस ने आखिर क्या जारी किया रुट प्लान

देहरादून

श्री झण्डा मेला 2021 शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है।2 अप्रैल 2021 को झण्डे आरोहण के दृष्टिगत निम्न चौराहों / तिराहों / कटों से चौपहिया वाहनों का झण्डा बाजार की ओर प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा…

सहारनपुर चौक – गऊघाट तिराहा – दर्शनी गेट – मोची वाली गली – तालाब के चारों ओर – भण्डारी चौक ( गुरुद्वारे की ओर आने वाले सभी मार्गों ) पर बैरियर लगाकर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।

यातायात के भारी दबाव होने के कारण निरजनपुर मण्डी से सहारनपुर चौक की ओर एंव बल्लीवाला चौक से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को डायवर्ट कर कमला पैलेस की ओर भेजा जायेगा तथा लालपुल से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को निरंजनपुर मण्डी की ओर भेजा जायेगा ।

दून पुलिस की अपील….

झण्डा साहब आने वाले श्रद्धालु एंव स्थानीय निवासियों से अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये वाहनों के प्रयोग से बचें, साथ ही कोविड-19 से सम्बन्धित गाईड लाईन / निर्देशों का अक्षरशः पालन करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.