देवभूमि को बनाएंगे देश के माथे का चंदन,भोले का फौजी अजय कोठियाल आप को मिला…अरविंद केजरीवाल

देहरादून

रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए सोमवार को आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो लिए।

देहरादून में कोवीड को देखते हुए उन्होंने बेहद सादे समारोह में आप प्रभारी दिनेश मोहनिया की उपस्थित में आप की सदस्यता ली। इस दौरान वर्चुअली दिल्ली से आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी जुड़े जिन्होंने कर्नल को सच्चा सिपाही बताते हुए उत्तराखंड नवनिर्माण की बात कही। उन्होंने कहा,आज उत्तराखंड में बेरोजगारी,पलायन जैसी बड़ी बड़ी समस्याएं हैं।उन्होंने कहा अब कर्नल के आने से आप इनके भ्रष्टाचार को बेनकाब करेगी और उत्तराखंड में बदलाव की नई तस्वीर तैयार करेगी। कर्नल उत्तराखण्ड को देश के माथे का चंदन बनाएंगे।

20 साल पहले बनाए इस राज्य के लिए कई लोगों ने संघर्ष किया ,अपना भविष्य दांव पर लगाया,सिर्फ इस सपने को लेकर की अपना राज्य होगा,अच्छा अस्पताल होगा,अच्छी सड़कें,बिजली,रोजगार मिलेगा,यहां पहाड़ों में खुशहाली आएगी लेकिन आज कोई भी खुशहाल नहीं ,पिछले 20 सालों से उत्तराखंड को कुछ नहीं मिला ,स्कूल बंद हो रहे ,पलायन ने गांव वीरान कर दिया। इसका जिम्मेदार कौन है सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस जिन्होंने 20 साल उत्तराखंड में आपसी सहमति से राज किया । ये दोनों दल केवल मलाई खाना जानते हैं और जनता को लूटना जानते हैं । बीजेपी पर पलटवार करते केजरीवाल ने कहा,चार साल बाद इन्होंने अपना मुख्यमंत्री बदल दिया ,कहा इन्होंने कोई काम नहीं किया। नया सीएम आया, उसने पुराने के फैसले बदल दिए । ये बीजेपी वाले , उत्तराखंड के साथ मजाक कर रहे हैं क्या ? उन्होंने कहा ,उत्तराखंड का पानी और उत्तराखंड की जवानी अब बर्बाद नहीं होगी। उन्होंने उत्तराखंड की जनता से कहा,आप अपने रिश्तेदारों से पूछो जो दिल्ली में रहते हैं वहां कैसी सुविधाएं मिलती है । आपको पता चल जाएगा।

उन्होंने कहा, हम मिलकर ,देवभूमि के विकास का नया मॉडल बनाएंगे , मैं इस देवभूमि की मिट्टी को दुनिया के माथे का तिलक बनाना चाहता हूं क्योंकि यहां सारे संसाधन मौजूद हैं सिर्फ काम करने की नियत चाहिए। इसके लिए हमने पूरी तैयारी भी कर दी। इस दौरान उन्होंने ,कर्नल अजय कोठियाल के साथ मिलकर उत्तराखंड नवनिर्माण मिशन की घोषणा भी की।

कर्नल कोठियाल को राजनीति में आने को लेकर मीडिया में बहुत समय से कयास लग रहे थे। लेकिन कर्नल ने बीते लोकसभा चुनावों में आखिरी समय में चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था जिसे आज उन्होंने आम आदमी में आने के बाद अपना सही फैसला बताया ।
कर्नल कोठियाल ने मंच से अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा उन्होंने आर्मी ऑफिसर की ट्रेनिंग पास करके फौज में शामिल हुए और एक बेहतरीन पारी खेली जिसमें उनके साहस और परिक्रम को देखते हुए भारतीय सेना भी उनको तवज्जो देती है। उन्होंने उसी दिन फिर एक नई जिम्मेदारी को लेते हुए आप में शामिल होकर ,उत्तराखंड नव निर्माण की कसम ली। उन्होंने कहा सुबह सुबह मैं मां गंगा,बाबा केदारनाथ को नमन करके ही उठता हूं।उन्होंने अपने सेना के कई किस्से सुनाए ,केदारनाथ आपदा के पलों को भी याद किया। उन्होंने कहा आज वो अपनी एक नई पारी खेल रहे ,अपने कदम आप में रख रहे जिसके लिए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल,और प्रभारी दिनेश मोहनिया का धन्यवाद अदा किया ।

इसके साथ जनता के समर्थन को भी कर्नल कोठियाल ने दिल से धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश प्रभारी ,और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फौज का स्मृति चिन्ह के रूप में , कुमाऊं और गढ़वाल रेजीमेंट के प्रतीक चिन्ह ,गब्बर सिंह प्रतिमा,शेर की प्रतिमा और गोरखा रेजिमेंट की खुखरी भेंट की। आप में शामिल होने के बाद कर्नल अजय कोठियाल सीधे शहीद स्थल पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा,ये सच्चे शहीद हैं जिन्होंने राज्य के लिए अपना जीवन दाव पर लगा दिया अब समय आ गया जब उनके सपनों को पूरा करना है। इसके बाद वो सीधे सैन्य धाम पहुंचे।

इस दौरान आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा अब समय आ गया है जब शहीदों के सपनों को साकार करना है । अब समय आ गया जब उत्तराखंड नवनिर्माण करना है । इसी सपनों को लेकर उन्होंने कहा,आप के लिए आज का दिन बड़े हर्ष का दिन है क्युकी आप ने कहा था ऐसे आदमी के नेतृत्व में हम उतरेंगे ,जो देश सेवा करने वाला हो,जिसने अपना पूर्ण जीवन देश सेवा में लगाया हो। कर्नल अजय कोठियाल उनसभी उम्मीदों पर खरा उतरते हैं । इसलिए उनके नेतृत्व में आप उत्तराखंड नवनिर्माण की नई गाथा लिखेगी।उन्होंने कहा जिस तरह उत्तराखंड की जनता का समर्थन आप को मिल रहा 2022 में आप बेहतर विकल्प के तौर पर जनता की पहली पसंद बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.