1320+ डीडीए छात्रों ने NDA-CDS, F-cat की लिखित परीक्षा में रचा इतिहास,DDA निदेशक संदीप गुप्ता व उपनिदेशक दिव्या गुप्ता ने विक्ट्री परेड में सफल छात्रों को आशीर्वाद के रूप में दिए 2-2 हजार नगद – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

1320+ डीडीए छात्रों ने NDA-CDS, F-cat की लिखित परीक्षा में रचा इतिहास,DDA निदेशक संदीप गुप्ता व उपनिदेशक दिव्या गुप्ता ने विक्ट्री परेड में सफल छात्रों को आशीर्वाद के रूप में दिए 2-2 हजार नगद

देहरादून

एनडीए, सीडीएस, एफकेट समेत अग्निवीर फेस-1 एग्जाम में हमेशा की तरह इस बार फिर डीडीए डायमंड्स ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी बेस्ट रिजल्ट देने वाली देश की नंबर एक एकेडमी है।

विगत दिनों हुए एनडीए, सीडीएस, एफकेट समेत अग्निवीर फेस-1 की लिखित परीक्षा में सफल सभी छात्रों को डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता व उपनिदेशक दिव्या गुप्ता ने बधाई दी तथा साथ ही एसएसबी इंटरव्यू की तैयारी करने के लिए जी तोड़ मेहनत करने की सलाह दी। डीडीए मुख्यालय में आयोजित विक्ट्री परेड में एनडीए व सीडीएस की लिखित परीक्षा पास करने वाले छात्रों को आशीर्वाद के रूप में दो-दो हजार रूपये नगद दिए गए व फाइनल सलेक्शन होने पर 20-20 रूपये नगद व यादगार के लिए स्मृतिचिंह भेंट किया जायेगा।

जानकारी देते हुए डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि दून डिफेंस एकेडमी ने पिछले इक्कीस वर्षों में एनडीए, सीडीएस एफकेट, ओटीए व अग्निवीर योजना के माध्यम से अभी तक 1320+ हजार से ज्यादा फाइनल सलेक्शन दिए हैं, और इंडियन आर्म्ड फोर्स में शायद ही ऐसी कोई विंग हो जिसमें डीडीए के छात्र न हो। उन्होंने बताया कि यूपीएससी द्वारा 14 सितंबर को एनडीए ll व सीडीएस ll की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।

एनडीए की परीक्षा में फॉउंडेशन कोर्स प्रथम पग के कैडेट एम मनीष समेत डीडीए डायमंड्स में अदिति भारद्वाज, सोनिया, मो अकरम, अंशुल कुमार, सक्षम चपराना, अलोक कुमार यादव, दर्शील रांकावत, अनुज परासर, कुमार चैतन्य, सूरज राज सुब्बा, सोनू यादव, अनिकेत नागर, अरमान शर्मा, अनमोलदीप, अवधेश, अमन कुमार शर्मा, सौरभ गुर्जर, जितेंद्र, चिराग सैनी, हनुकरण कीर, कमलेश यादव, धनजी कुमार, पारस, प्रशांत कुमार, मेहर प्रतीक सिंह, भागवत समर्थ वी, अंश दुबे, रक्षित आदि प्रमुख नाम हैं।

सीडीएस में सफल होने वाले डीडीए डायमंड्स में सक्षम बडोनी, आदित्य के पांडेय, प्रिंस कुमार, मुकुल, गरुराव कुमार, यश गर्ग, नरेंद्र सिंह, प्रमोद गुप्ता, रोहित, कुमार, सचिन बोचलिया, सुनील सिंह, नितिन चौहान व सुनील आदि प्रमुख नाम है।

एफकेट परीक्षा में सफल होने वाले डीडीए डायमंड्स में कनिष्क रावत, तान्या चौधरी, वंदना, नरेंद्र सिंह, अंकिता सिंह, हर्ष जोशी, मुकुल, मेहुल जैन, सक्षम बडोनी, मधुस्मिता दास, शिवानंद महद, रोहित कुमार, आयुष्मान सिंह, यश गर्ग, आयुष कुमार पटेल, राघव सिरसा, सचिन बोचतिया, नीरज सारस्वत, अखिल रोहिल, गौतम कुमार, हर्ष कुमार, स्नेहा यादव, राजन शर्मा, अमन सिंह चौधरी, कनुप्रिया, कृष्णा चौधरी, अथिरा बी, हर्ष तिवारी, रितेश कुमार गुप्ता, सचिन राणा, और अंकुर राय आदि प्रमुख नाम है।

सभी सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता के मार्ग दर्शन, फेकल्टी व स्टडी मैटेरियल को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *