देहरादून/उत्तरकाशी
तहसील बड़कोट के अंर्तगत सिलाई बैंड के पास रविवार प्रातः अतिवृष्टि/भूस्खलन होने से 2 मजदूरों की मौत और 7 लापता है। जबकि 20 मजदूरों को सकुशल निकाला गया। घटना स्थल पर लापता मजदूरों की खोज के लिए NDRF,SDRF ,
पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें युद्धस्तर पर सर्च एवं रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।
रविवार प्रातः घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रशांत आर्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र पहुंचे। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग,एसडीआरएफ,पुलिस और डॉक्टर की टीमों को मय संसाधन के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया। जिस समय भूस्खलन हादसा हुआ उस समय वहां 29 मजदूर निवासरत थे,जिसमें 20 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया। जबकि दो मजदूरों के शव बरामद हुए। घटना स्थल पर शेष 7 लापता मजदूरों की खोज के लिए एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें युद्धस्तर पर सर्च एवं रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।
वहीं जनपद में भारी बारिश के चलते यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पालीगाड़,कुथनौर एवं झज्जरगाड़ में भूस्खलन/वाश आउट से बाधित हुआ। एनएच विभाग द्वारा मार्ग को सुचारु करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पालीगाड़/कुथनौर क्षेत्र में 05 जेसीबी मशीनें कार्यरत हैं तथा इसके अतिरिक्त पोकलेन और ट्रॉला मशीनें भी तैनात की गई हैं। जो सड़क मार्ग को सुचारू करने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालढांग,नलुणा,डबराणी में अवरुद्ध सड़क मार्ग को यातायात के लिए सुचारू कर दिया है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य स्मार्ट कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर स्थिति की लगातार निगरानी रखे हुए है। जबकि अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र,उप जिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी मौके पर रहकर राहत व बचाव कार्यों का पर्यवेक्षण कर रहे हैं। गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में आये तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। यात्रियों एवं रेस्क्यू टीम हेतु पेयजल एवं आवश्यक सामग्री की व्यवस्था जिला पूर्ति विभाग के माध्यम से सुनिश्चित की गई है।
मृतक व्यक्तियों का विवरण…
1.दूजेलाल उम्र 55 वर्ष निवासी पीलीभीत।
2.केवल विष्ट पुत्र श्री बम बहादूर उम्र 43 वर्ष निवासी कर्ममोहनी थाना राजापूर जिला नेपाल।
लापता व्यक्तियों का विवरण …
1.रोशन चौधरी, पुत्र कुल्लू धारू उम्र 37 वर्ष निवासी भीमपुर थाना राजापुर जिला वर्दिया नेपाल।
2.अनवीर धामी,पुत्र प्रजन धामी उम्र 40 वर्ष निवासी स्वामिकार्तिक खापर वार्ड न0 3 जिला बाजुरा नेपाल।
3.कल्लूराम चौधरी, पुत्र कर्ण बहादूर उम्र 60 वर्ष निवासी उपरोक्त।
4.जयचंद उर्फ बॉबी उम्र 38 वर्ष निवासी कालिदास रोड देहरादून।
5.छोटू उम्र 22 वर्ष निवासी कालिदास रोड देहरादून।
6.प्रियांश उम्र 20 वर्ष निवासी कालिदास रोड देहरादून।
7.सर कटेल धामी पुत्र अनवीर धामी उम्र 32 वर्ष निवासी-उपरोक्त।