3 नवंबर को वीवीआईपी मूवमेंट की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के चलते मार्ग में पड़ने वाले 20 स्कूल रहेंगे बंद ,लिस्ट जारी

देहरादून

उत्तराखंड की सिल्वर जुबली समारोह में प्रतिभाग करने पहुंची राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन और वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए दून जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के उद्देश्य से देहरादून के उन 20 स्कूलों को 3 नवम्बर 2025 (सोमवार) को एक दिन के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं जो कि वीवीआईपी मूवमेंट के रास्ते में आ रहे है।

यह आदेश अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) कृष्ण कुमार मिश्र द्वारा जारी किया गया है।

जारी लिए गए आदेश के अनुसार, राष्ट्रपति के आगमन के दौरान वीवीआईपी मूवमेंट के लिए जिन मार्गों का उपयोग किया जाएगा, वे क्षेत्र इन स्कूलों के आसपास पड़ते हैं, जिसके चलते छात्रों की सुरक्षा और संभावित जाम की स्थिति से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

👉🏼इन 20 स्कूलों में 3 नवम्बर को अवकाश घोषित

ग्रेस एकेडमी, राजपुर रोड

समरविल स्कूल, निब्बावाला रोड,

केम्ब्रिज हॉल स्कूल, कैन्ट रोड,

हेरिटेज स्कूल, पक्‍की चौकी,

स्कॉलर्स होम, राजपुर रोड,

कांवेंट स्कूल, कैन्ट रोड,

दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजपुर रोड,

सेंट जोसेफ स्कूल, राजपुर रोड,

कार्मन स्कूल, कैन्ट रोड,

विवेकानंद स्कूल, जोगीवाला,

ब्राइटलैंड्स स्कूल, कैन्ट रोड,

मानव भारती स्कूल, नेहरू कॉलोनी,

हिलग्रेस स्कूल, ईसी रोड,

एसएमआरआईएएस स्कूल, नियर करनपुर चौक,

मार्शल स्कूल, ईसी रोड,

जैनत मॉडल स्कूल, राजपुर रोड,

सेंट थॉमस स्कूल, लक्श्मी रोड,

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, कैन्ट रोड,

शेरवुड स्कूल, नेहरू कॉलोनी तिराहा,

डीपीएस पब्लिक स्कूल, दीपक कॉलोनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.