210 किलोमीटर के दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे बनने में आई और तेजी,19 गांव के 417 किसानों को मिला 110 करोड़ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

210 किलोमीटर के दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे बनने में आई और तेजी,19 गांव के 417 किसानों को मिला 110 करोड़

देहरादून

दिल्ली देहरादून कॉरिडोर के अंतर्गत आए 19 गांवों के किसानों को मिला मुआवजा दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून हाईवे की कवायद केंद्र सरकार द्वारा काफी लंबे समय से की जा रही है। इसमें सहारनपुर जिले के उन सभी गांव की सूची तैयार करके 19 गांवों के 417 किसानों को 110 करोड़ रुपए का मुआवजा दे दिया गया है। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा आगामी 2 महीनों में किसानों का संपूर्ण मुआवजा दे दिया जाएगा।

बताते चलें कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत दिल्ली- देहरादून के बीच बनने वाले 210 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर की घोषणा देश के प्रधानमंत्री द्वारा 20 जनवरी 2020 को की गई थी। दिल्ली देहरादून के बीच बनने वाला यह कॉरिडोर दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू किया जाएगा तथा बागपत के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से वेस्ट यूपी के बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, तथा सहारनपुर जिले के गणेशपुर बाईपास से होकर देहरादून तक बनेगा।(Delhi dehradun corridor news)

इस कॉरीडोर में हर 500 मीटर की दूरी पर बारिश के पानी को स्टोर करने के लिए वाटर बॉडीज बनाए जाएंगे । वहीं कॉरीडोर पर 340 मीटर लंबी सुरंग भी बनाई जाएगी। इससे वन्यजीवों को अप्रभावित होकर मूवमेंट करने में मदद करेगी। जिला प्रशासन द्वारा एनएचएआई से कुल 22 गांव में से 19 गांवो के लगभग 1961 किसानों के लिए मुआवजा मांगा गया था जिसमें से 377 करोड़ का मुआवजा एनएचएआई द्वारा जिला प्रशासन को दिया जा चुका है। एसडीएम सदर बृजेश कुमार के अनुसार कुल 1961 किसानों में से 417 किसानों को 110 करोड़ का मुआवजा वितरित कर दिया गया है। शेष 1544 किसानों को भी उनका मुआवजा आगामी 2 महीनों के अंदर वितरित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.