23 वीं वाहिनी आईटीबीपी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गांव और दून में निकाली तेरांगा रैली/प्रभात फेरी * – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

23 वीं वाहिनी आईटीबीपी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गांव और दून में निकाली तेरांगा रैली/प्रभात फेरी *

देहरादून

रमाकांत शर्मा, उप महानिरीक्षक, उत्तरी फ्रंटियर मुख्यालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल देहरादून के मार्गदर्शन में सीमाद्वार कैंप परिसर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गईं।

इस अवसर पर मनू महाराज, उप महानिरीक्षक, भा०पु०स,े क्षे.मु. देहरादून, पीयूष पुष्कर, सेनानी, 23वीं वाहिनी, भानुप्रताप सिंह, सेनानी स्टाफ, क्षे०मु०, देहरादून, अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी, हावा सदस्याएँ, बच्चे, शहीदों के परिवारजन, हिमवीर एवं हिमवीरांगनाएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर रमाकांत शर्मा उप महानिरीक्षक ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान मनाने का उददेश्य है कि लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और उन्हें तिरंगे के महत्व के बारे में जागरुकता को बढ़ावा देना है।

उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत देशभर में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में 23वीं वाहिनी, भा०ति०सी०पु० बल सीमाद्वार कैंप परिसर देहरादून में दिनांक 14.08.2023 को प्रभात फेरी/रैली का आयोजन किया गया, यह रैली सीमाद्वार कैम्पस में स्थित स्टेडियम से रवाना होकर वैभव चौक, देहरादून तक आयोजित की गई।

जिसमें तिरंगे के साथ कुल 760 पदाधिकारियों ने भाग लिया, जिनको शपथ भी दिलाई गई। प्रभात फेरी के अंत में बैण्ड की ध्वनि पर देशभक्ति गानों की प्रस्तुति दी गई।

इसके अतिरिक्त भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा दिनांक 14.08.23 को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अर्न्तगत सामरिक मुख्यालय, माणा चौकी, 23वीं वाहिनी में से लेकर श्री बद्रीधाम तक तिरंगा रैली/प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमे वाहिनी के अग्रिम चौकियों पर तैनात अधी०अधिकारी, हिमवीर व हिमविरांगनाओं एवं स्थानीय जनता के कुल 162 पदाधिकारी/व्यक्तियों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.