देहरादून
उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ 5 जनवरी को सुबह 7:30 बजे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 23वीं उत्तराखंड स्टेट क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता आयोजित कर रही है।
इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी, एथलेटिक्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 12 जनवरी को मेरठ में आयोजित हो रही 59 वीं नेशनल क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2025 में प्रतिभाग करेंगे।
राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट (indianathletics.in) पर उपलब्ध है।
4 जनवरी की शाम 3 से 5 बजे तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में रजिस्टर्ड एथलीट्स को BIB नंबर वितरित किए जाएंगे।
उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अंडर 16,18, 20 व ओपन (महिला व पुरुष) वर्ग में आयोजित की जाएगी।
