दून में पहुंची 26 वीं 30 दिवसीय श्री विश्वनाथ -मां जगदीशिला डोली यात्रा,नगर निगम के साथ नर्वदेश्वर मंदिर एमडीडीए में श्रद्धालु दर्शन कर हुए निहाल,भव्य स्वागत, – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून में पहुंची 26 वीं 30 दिवसीय श्री विश्वनाथ -मां जगदीशिला डोली यात्रा,नगर निगम के साथ नर्वदेश्वर मंदिर एमडीडीए में श्रद्धालु दर्शन कर हुए निहाल,भव्य स्वागत,

देहरादून

26 वीं श्री विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा का शुक्रवार को देहरादून पहुंचने पर स्थान स्थान पर भव्य स्वागत किया गया।

नगर निगम देहरादून में डोली का स्वागत करने के बाद डोली को दर्शनों हेतु निगम के सभागार में स्टेज पर स्थापित किया गया। जहां पर श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर कहा गया कि डोली समिति का यह 30 दिवसीय यात्रा का 26 वा प्रयास है जो अपने भक्तों को दर्शन देने हेतु यात्रा पर निकल रही हैं।

कार्यक्रम के दौरान प्रथम बार हिमालय की आरती का भी विमोचन किया गया।

डोली समिति ने आग्रह किया कि प्रत्येक वर्ष इस पावन डोली को इसी तरह से पूरे प्रदेश भर में परिक्रमा की जाती है इस बार आदि कैलाश भी डोली को ले जाया जाना हे। परंतु समिति को देहरादून में अपना एक स्थान मिल जाता तो ज्यादा आसानी होती। इसके लिए दून मेयर से स्थान उपलब्ध कराने का अनुग्रह किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सचिव संस्कृत दीपक कुमार गैरोला मौजूद रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता दून के मेयर सौरभ थपलियाल ने की। वहीं नगर आयुक्त नमामि बंसल,कार्यक्रम संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी,दिल्ली संस्कृत अकादमी के पूर्व सचिव श्रीकृष्ण सेमवाल, पिछड़ा वर्ग आयोग पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, लालचंद शर्मा,डोली समिति के अध्यक्ष रूप सिंह,कुंवर सिंह राणा,अकबर सिंह नेगी,विवेक सूरी,राकेश गुप्ता,संजय जैन,विकास शर्मा,इंद्रभूषण बडोनी,जगमोहन नेगी,रामलाल खंडूरी,प्रदीप कुकरेती आदि मौजूद रहे।

उधर दोपहर में विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा नगर निगम से श्री श्री नर्वदेश्वर मंदिर एमडीडीए कॉलोनी अधोईवाला पहुंची जहां मंदिर समित के अध्यक्ष टीटू त्यागी के नेतृत्व में जुट श्रद्धालुओं ने डोली का भव्य स्वागत किया। नर्वदेश्वर मंदिर में पहुंची मां जगदीशिला डोली से श्रद्धालुओ में आशीर्वाद लेने की होड़ मची रही।

इस मौके पर श्री विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा के साथ चल रहे सभी लोगों को नर्वदेश्वर मंदिर समिति द्वारा यादगार स्वरूप स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए।

इस अवसर पर श्री विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी के साथ नर्वदेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष टीटू त्यागी,सचिव राजीव शर्मा,समिति उपाध्यक्ष आनंद त्यागी,अकबर सिंह नेगी,जसवंत जोनवाल,पार्षद अजय त्यागी,पूनम,प्रवेश त्यागी, आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं,पंडित श्रीकांत शुक्ला,गुड्डी,गीता रानी आदि सहित सैकड़ों भक्त मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.