नर्वदेश्वर महादेव मंदिर एमडीडीए कॉलोनी का 35 वाँ स्थापना दिवस समारोह पूजा हवन के बीच हर्षोल्लास के साथ संपन्न – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

नर्वदेश्वर महादेव मंदिर एमडीडीए कॉलोनी का 35 वाँ स्थापना दिवस समारोह पूजा हवन के बीच हर्षोल्लास के साथ संपन्न

देहरादून

अधोईवाला स्थित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर एमडीडीए कॉलोनी का 35 वाँ स्थापना दिवस पूजा हवन के बीच हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया।

प्रातः से ही मंदिर की सभिनमूर्शन को नहला धुला कर नए वस्त्रों से सुसज्जित किया गया। तदोपरांत दोपहर तक चले पूजन हवन के बाद हुए भंडारे में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर नर्वदेश्वर महादेव मंदिर एमडीडीए कॉलोनी(रजि.) के अध्यक्ष परवीन टीटू त्यागी ने बताया कि मंदिर को 1990 में बनाया गया था। उसके बाद से आजतक लगातार साल भर प्रत्येक त्योहार को सभी सदस्य आपस में मिल जुलकर मनाते आए हैं।

दिवाली,दशहरा बसंतपंचमी,होली,जन्माष्टमी,नवरात्र, शिवरात्रि हो या फिर विशाल भगवती जागरण सभी को उत्साहपूर्वक मनाया जाता है।

रविवार को भी मंदिर का 35 वाँ स्थापना दिवस समारोह को सभी ने मिल जुलकर मनाया।

इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष परवीन टीटू त्यागी के साथ सचिव राजीव शर्मा, पूर्व पार्षद आनंद त्यागी,पार्षद अजय त्यागी, अकबर सिंह नेगी,आचार्य श्रीकांत शुक्ला,जानें जायसवाल,मनीष गर्ग,नरेंद्र गुप्ता,गीता शुक्ला,ममता शर्मा,सरोज गुप्ता,राजेश्वरी नेगी,सविता,मंजू त्यागी के साथ सभी सदस्य मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.