देहरादून/रूद्रप्रयाग
चारधाम यात्रा आजकल अपने पीक पर है हालांकि मानसून समय से पहले आ गया है। जिसके चलते कहीं न कहीं बारिश की गूंज सुनाई जरूर दे रही है।
ऐसे में शुक्रवार को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर काकड़ागाड़ के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से एक यात्री वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
पत्थर गिरने की वजह से वाहन चला रहे टिहरी जिले के चालक और एक यात्री की मौत हो गई जबकि चार यात्री घायल हो गए।
वाहन में सवार छत्तीसगढ़ निवासी सभी घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। शुक्रवार शाम लगभग 5.45 बजे गंगोत्री धाम से केदारनाथ की यात्रा पर जा रहा एक यात्री वाहन गौरीकुंड हाईवे पर काकड़ागाड़ के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गया।
जब तक चालक कुछ समझ पाता एक के बाद एक गिरे भारी पत्थरों से वाहन का आगे का हिस्सा और छत क्षतिग्रस्त हो गई जिससे पिछला टायर भी निकल गया। हादसे में वाहन चालक राजेश रावत (38) पुत्र राय सिंह रावत, निवासी लंबगांव, नई टिहरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पांच यात्री घायल हो गए।
उन्हें पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। ऊखीमठ थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी यात्री छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने टिहरी लंबगांव के राजेश रावत का वाहन बुक किया था। चालक के सिर और छाती पर पत्थर लगने से मौत हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल शैलेश कुमार (24) पुत्र मोहन लाल की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
हादसे में हुए घायल…
👉 लक्ष्मण (24) पुत्र धनीराम
ओंकार सिंह राजपूत (25) पुत्र बीरेंद्र सिंह,
👉दिपेश यादव (19) पुत्र गोविंद यादव, और
👉चित्रांश साहू (24) पुत्र ओंकार समूह, निवासी जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़।
