सेनेटरी की दुकान में हुई चोरी की घटना में 5 महिला अभियुक्त गिरफ्तार,ढाई लाख रूपये कीमत का सेनेटरी का सामान बरामद, नेहरू कॉलोनी पुलिस को मिली बडी सफलता – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सेनेटरी की दुकान में हुई चोरी की घटना में 5 महिला अभियुक्त गिरफ्तार,ढाई लाख रूपये कीमत का सेनेटरी का सामान बरामद, नेहरू कॉलोनी पुलिस को मिली बडी सफलता

देहरादून

 

निकेत वैश्य पुत्र स्व. प्रवीण कुमार निवासी मकान नंबर 65 विष्णु विहार, हरिद्वार बाईपास रोड द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी मे लिखित सूचना में बताया कि मेरी हरिद्वार बाईपास रोड रिस्पना फ्लाईओवर के नीचे स्थित सेनेटरी की दुकान से दिनांक 20-08-2022 को रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा सेनेटरी का सामान चोरी कर लिया है। घटना की गम्भीरता को देख एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने जल्द मामले को खोलने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी कोआवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी द्वारा घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम ने घटना के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल गये अपाराधियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी, साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटना स्थल व उसके आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। जिसके परिणामस्वरूप गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त 5 महिला अभियुक्तों शांति देवी, गुड़िया, मीना देवी, पूजा व फूल कुमारी को दून यूनिवर्सिटी रोड अनिकेत फार्म के आगे से आज चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से दिनांक 20 अगस्त को सेनेटरी की दुकान से चोरी किया गया शत प्रतिशत सामान बरामद कर लिया।

 

पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि हम सभी महिलाएं कांवली रोड व उसके आस-पास के क्षेत्र में रहती हैं तथा एक दूसरे को भली भांति जानती हैं, हम सभी कूडा बीनने का काम करती हैं तथा सुबह-सुबह शहर के विभिन्न स्थानों पर कूडा बीनने के बहाने दुकानों व मकानों की रैकी करते हुए उनके बाहर रखा हुआ सामान चोरी कर लेती हैं। हमारे द्वारा ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में लालच में आकर हरिद्वार बायपास रोड रिस्पिना फ्लाईओवर के नीचे स्थित सेनेटरी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था तथा चोरी किये गये सामान को हमारे द्वारा वहीं पास में ही झाडियों में छुपाकर रख दिया गया था। जिसे आज हम निकालकर कबाडियों को बेचने के लिये जा रहे थे तभी पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तों मे पूजा(20) पत्नी दशरथ सहानी निवासी कांवली रोड कोतवाली नगर देहरादून, फूल कुमारी (22)पुत्री दुखन साहनी निवासिनी कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून,शांति देवी(40) पत्नी गन्नौर साहनी निवासिनी कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून,मीना देवी(23) पत्नी छुट्टीसाहनी निवासिनी कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून और गुड़िया(19) पत्नी शिवनाम साहनी निवासिनी कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून शामिल थे।

 

बरामद माल में

1- बेसन डायवर्ट- 7,

2- टेप कैप- 220,

3- सिंक मिक्सर स्वान नेक- 44,

4- वेशन मिक्सर- 7,

5- सांवर- 11

6- वॉल मिक्सर- 8,

7- बाटका ट्रैप- 2,

8- सावर आर्म्स- 11,

9- स्काउट- 6

10- वॉल हंग के नट बोल्ट- 2 बॉक्स

11- एंगल कॉक सुप्रीम- 51,

12- एंगल कॉक ओजो- 28,

13- पिलर कॉक सुप्रीम- 7,

14- टू इन वन नलके- 1

15- ड्राइवरेटर बाथ- 3 बॉक्स जैगुआर

16- टैप निप्पल- 31 आदि।

 

पुलिस टीम में

1- उप निरीक्षक देवेश खुगशाल (चौकी प्रभारी बाईपास)

2- म0कां0 177 नीता कोहली, म0 कां0 904 रजनी नेगी

3- कां0 600 सुशील कुमार, कां0 151 विनीत रावत, कां0 1761 हेमंती नंदन बहुगुणा, कां0 370 श्रीकांत ध्यानी, कां0 1079 बृजमोहन रावत, कां0 1462 आशीष राठी,

4- कां0 किरण एसओजी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *