हरिद्वार के 5 युवकों ने जौलीग्रांट क्षेत्र में पुश्तैनी जमीनी हक को लेकर की हवाई फायरिंग,दून पुलिस ने आधे घंटे में फायरिंग कर भागे युवकों को किया अरेस्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हरिद्वार के 5 युवकों ने जौलीग्रांट क्षेत्र में पुश्तैनी जमीनी हक को लेकर की हवाई फायरिंग,दून पुलिस ने आधे घंटे में फायरिंग कर भागे युवकों को किया अरेस्ट

देहरादून

बुधवार की शान लगभग 5 बजे जौलीग्राण्ट क्षेत्र मे पुस्तैनी जमीनी हक को लेकर कुछ युवकों द्वारा डराने धमकाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की गई।

फायरिंग किये जाने की सूचना पुलिस को मिलते ही दून पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये सघन चैकिंग अभियान शुरू किया गया व मात्र आधे घण्टे मे वाहन सं0 HR51BK-3371 मे बैठकर भाग रहे पांचो युवकों को रायवाला क्षेत्र मे नेपाली फार्म मे चैकिंग के दौरान हिरासत मे ले लिया।

उनके कब्जे से एक देशी कट्टा,दो जिन्दा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस बरामद किए गए। डोईवाला थाने मे उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण..

1- नवीन कुमार पुत्र अरूण कुमार निवासी ग्राम हबीबपुर कुडी, रायसी थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार, उम्र – 24 वर्ष

2- पंजाब कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम डुमनपुरी, थाना खानपुर, जिला हरिद्वार उम्र – 19 वर्ष

3- सरवन कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम डुमनपुरी, थाना खानपुर, जिला हरिद्वार उम्र – 24 वर्ष

4- प्रदुमन कुमार पुत्र सुनहरा निवासी ग्राम डुमनपुरी, थाना खानपुर, जिला हरिद्वार, उम्र – 28 वर्ष

5- सिद्धान्शु कुमार पुत्र अरूण कुमार निवासी ग्राम हबीबपुर कुडी, रायसी थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार, उम्र- 21 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published.