18वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दिन नैनीताल में 56 गोल्फरों ने अपने हाथ आजमाए – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

18वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दिन नैनीताल में 56 गोल्फरों ने अपने हाथ आजमाए

देहरादून/नैनीताल

राजभवन नैनीताल गोल्फ क्लब द्वारा आयोजित 18वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज 3 युवा गोल्फरों सहित कुल 56 गोल्फरों ने अपने हाथ आजमाए। गौरतलब है कि शुक्रवार को टूर्नामेंट के पहले दिन 58 गोल्फरों ने इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया।

राजभवन गोल्फ कोर्स में देश के विभिन्न हिस्सों से आए गोल्फर टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के साथ ही यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे हैं। गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रहे गोल्फरों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस तरह के गोल्फ कोर्स में खेलने का एक अलग ही आनंद है। यहां आकर वे गोल्फ के साथ-साथ यहां की प्राकृतिक खूबसूरती का भी आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा यहां की व्यवस्थाओं और आवाभगत से वे सभी प्रभावित हुए हैं। प्रतिभाग कर रहे गोल्फरों ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से राजभवन गोल्फ कोर्स में खेल रहे हैं। यहां खेलकर उन्हें एक अलग ही अनुभूति होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.