SSC परीक्षा से पहले ही ब्लुट्रुथ संग पुलिस ने किया नकलची अरेस्ट,दो फरार, परीक्षा ड्यूटी कर्मचारियों की मिलभगत आई सामने – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

SSC परीक्षा से पहले ही ब्लुट्रुथ संग पुलिस ने किया नकलची अरेस्ट,दो फरार, परीक्षा ड्यूटी कर्मचारियों की मिलभगत आई सामने

देहरादून
केंद्र के कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टियर-1 परीक्षा में हाईटेक नकल के मामले का खुलासा हुआ है।
मंगलवार सुबह एमकेपी इंटर कॉलेज परिसर स्थित महादेव डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र में एक अभ्यर्थी को कान में छिपाकर लाई गई माइक्रो ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
देहरादून के न्यू रोड स्थित महादेवी इंटर कॉलेज परिसर स्थित महादेव डिजिटल ज़ोन में एसएससी की ग्रुप-B और ग्रुप-C पदों हेतु आयोजित ऑनलाइन परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से 11 बजे तक निर्धारित थी। परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 8:30 बजे से शुरू किया गया था।
अपर पुलिस अधीक्षक सिटी कुश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अभ्यर्थी की पहचान दीपक पुत्र विजेंद्र निवासी सांपला, रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है। पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, वे परीक्षा प्रणाली की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
दीपक परीक्षा शुरू होने से पहले सामान्य चेकिंग पास करके कक्ष में बैठ गया था। परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद उसने वॉशरूम के बहाने बाहर गया। लौटते समय दोबारा उसकी तलाशी ली गई तो उसके दाहिने कान से अत्याधुनिक माइक्रो ब्लूटूथ डिवाइस मिला। चौंकाने वाली बात यह कि यह डिवाइस उसे परीक्षा केंद्र के अंदर ही सपोर्टिंग स्टाफ में कार्यरत लकी सिंह ने उपलब्ध कराई थी। बाहर बैठा उसका साथी जैश प्रश्न देखकर ब्लूटूथ से उत्तर बताने वाला था।
एएसपी सिटी कुश मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम-2024 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लकी सिंह और जैश की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की गई हैं।
दूसरी तरफ परीक्षा केंद्र में ब्लूटूथ पकड़े जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और इंतजामों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार अभ्यर्थी और कर्मचारी के बीच साठगांठ का खुलासा होने के बाद यह एक संगठित गिरोह से जुड़ा मामला भी हो सकता है। इसमें परीक्षा केंद्र के कुछ और कर्मी भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल ये जांच का विषय है संभव है कि जल्द ही कोई नया खुलासा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *