अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में एकत्रित हुआ 62 यूनिट रक्त – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में एकत्रित हुआ 62 यूनिट रक्त

देहरादून

अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर 60 गांधी रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में एवं सेलाकुई जेबी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मधु तोमर चौहान (पूर्व प्रशासक , जिला पंचायत देहरादून) रही।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेश बंसल ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ( IVF) के 12वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देशव्यापी रक्तदान शिविरों (Blood Donation Camps) का आयोजन 14 जून (विश्व रक्तदान दिवस) से 06 जुलाई 2025 तक मनाया जाएगा। पूरे भारत में 100000 लाख यूनिट एकत्र की जाएगी अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन परिवार सभी जनमानस से आग्रह करता है कि आइए, हम सब मिलकर मानव सेवा के इस सुंदर कार्य में हाथ बटाएं. एक यूनिट रक्त दान करने से तीन जिंदगी बचाई जा सकती है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल गोयल ने कहा 14 जून को प्रतिवर्ष विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। यह दिन उन स्वैच्छिक और अवैतनिक रक्तदाताओं को समर्पित होता है जो अपने रक्तदान के माध्यम से अनगिनत जीवन बचाते हैं। यह न केवल आभार व्यक्त करने का अवसर है, बल्कि सुरक्षित और नियमित रक्तदान की निरंतर आवश्यकता को उजागर करने का भी समय है।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष लच्छू गुप्ता, निकुंज गुप्ता, विवेक अग्रवाल, रमा गोयल, उपेंद्र अग्रवाल, दीपक सिंघल, सचिन जैन,मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन, संदीप सिंघल, सचिन गुप्ता, नीता गर्ग, राजीव गर्ग, रितु अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, ममता अग्रवाल देवरानी, शिखा चौधरी, अखिलेश अग्रवाल, महेश गोयल, धन प्रकाश गोयल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.