चमोली में टीएचडीसी की निर्माणाधीन टनल में दो लोको ट्रेन टकरा जाने से हादसे में 70 मजदूर घायल,सीएम ने डीएम से ली जानकारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

चमोली में टीएचडीसी की निर्माणाधीन टनल में दो लोको ट्रेन टकरा जाने से हादसे में 70 मजदूर घायल,सीएम ने डीएम से ली जानकारी

देहरादून/चमोली

चमोली में देर रात टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं। जानकारी मिलते ही सीएम धामी ने डीएम से फोन पर वार्ता की और बेहतर इलाज करने हेतु निर्देश दिए। फिलहाल सीएम और प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है

इस हादसे में करीब 70 लोग घायल हुए हैं। जलविद्युत परियोजना की 13 किलोमीटर लंबी सुरंग में 100 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी और मजदूर काम कर रहे थे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है।

बताया जा रहा है कि चमोली जिले में अलकनंदा नदी पर 444 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना बन रही है। सुरंग के अंदर काम चल रहा था। टनल बोरिंग मशीन के जरिये खुदाई भी की जा रही थी। सुरंग के अंदर काम को तेज गति से करने के लिए भारी भरकम मशीनें लगी थीं।

इन्हीं में से दो मशीनें (लोको ट्रेन) आपस में टकरा गईं। सुरंग के अंदर हादसे के दौरान 100 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी और मजदूर मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि इनमें से करीब 70 लोग घायल हुए है। जिनमें से लगभग 50 लोगों को विभिन्न

अस्पतालों में एडमिट रखा गया है।

फिलहाल हादसे के कारण सुरंग में निर्माण कार्य रोक दिया गया है।

जानकारी के अनुसार टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो जाने से हड़कंप मच गया।

हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे और वहां भर्ती घायलों का हालचाल जाना तथा चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि जानकारी के अनुसार लगभग 70 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जिनमें रात्वकोणस्पताल में दाखिल 66 मधुरो को वापस भेज दिया गया है जबकि बाकी घायलों का उपचार जिला अस्पताल गोपेश्वर और विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में किया जा रहा है और फिलहाल सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

घटना,पर लगातार नजर रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर हादसे की जांच को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *