अबेकस प्रतियोगिता मे उत्तराखंड के 8 छात्र 2024 के विजेता बनकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमके – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अबेकस प्रतियोगिता मे उत्तराखंड के 8 छात्र 2024 के विजेता बनकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमके

देहरादून

उत्तराखंड के 8 छात्रों को वर्ष 2024 के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अबेकस विजेता घोषित किया गया जो राज्य के लिए गौरव का विषय है। चैंपियंस वर्ल्ड ने अक्टूबर में राष्ट्रीय स्तर की अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें 16392 छात्रों ने भाग लिया था और नवंबर महीने में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अबेकस प्रतियोगिता में 31 देशों के 26379 छात्रों ने भाग लिया था।

पंजाब कला भवन, चंडीगढ़ में एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तराखंड के 8 छात्रों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विजेता घोषित किया गया। प्रांजल गैरोला को पहले सत्र में पहली रैंक, दिव्यांशु साहू को पहले सत्र में दूसरी रैंक, अंकिशा मित्तल को चौथे सत्र में दूसरी रैंक, केएम अंकिशा को पहले सत्र में तीसरी रैंक, मान्या झिकवार को तीसरे सत्र में तीसरी रैंक, अग्रिमा रावत को चौथे सत्र में तीसरी रैंक, अमव सैनी को आठवें टर्म में दूसरी रैंक और हर्षित मेहरा को स्पेशल कैटेगरी में तीसरी रैंक मिली। इसके बावजूद 20 विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार मिला। आयकर आयुक्त (टीडीएस) श्री जे एस काहलों, चैंपियंस वर्ल्ड के निर्देशक संजीव कुमार और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता जसवीर सिंह सेखों ने सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विजेताओं को ट्राफियां वितरित कीं।

ओम साईं अबेकस सेंटर की मालिक श्रीमती तृप्ति मित्तल ने बताया कि यह पहली बार है कि उत्तराखंड के 8 छात्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमके हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को यह अद्भुत शिक्षा अवश्य सीखनी चाहिए जो उन्हें गणित के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद करेगी।

इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से अबेकस शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा होती है, जिसके परिणामस्वरूप अबेकस शिक्षा न केवल शहरों में, बल्कि गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों में भी लोकप्रिय हो गई है। उन्होंने बताया कि यह वाकई आश्चर्यजनक है कि उत्तराखंड के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय मानकों पर इतना अच्छा प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.