पुलिस कर्मियों को जो 55 वर्ष से अधिक,महिला गर्भवती या फिर जिन महिलाओं का शिशु 1 वर्ष से कम का हो को फ्रंट लाइन ड्यूटी से मुक्त रखें या कम जनसम्पर्क वाले कार्य कराये… डीजीपी अशोक कुमार

देहरादून

डीजीपी अशोक कुमार ने फ्रंटलाइन ड्यूटी वाले पुलिस कर्मियों को कुछ राहत देने की सिफारिश की है उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड काल अपनी चरम सीमा पर है। पुलिस कर्मी वर्तमान में विभिन्न फन्ट लाइन ड्यूटियों में यथा बैरियर चैकिंग, अस्पताल ड्यूटी, शमशानघाट ट्यूटी, दाह संस्कार आदि में नियुक्त है। वर्तमान में 2000 से भी अधिक पुलिस कर्मी कोविड पॉजिटिव हो गये है, साथ ही कई पुलिस परिवार भी कोविंड पॉजिटिव है।

इसीके दृष्टिगत बताया कि कोविड की लहर को देखते हुए ऐसे पुलिस कार्मिकों को जिनकी आयु 55वर्ष से अधिक हो तथा जो महिला गर्भवती हो एवं जिन महिलाओं का शिशु 1 वर्ष से कम का हो उन्हें कोविड फन्ट लाइन ड्यूटी से मुक्त रखा जाय तथा उन्हें ऐसे कार्य दिये जायें जिनमें जनसम्पर्क कम से कम हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.