चकराता से बाइक पर आते दो युवक खाई में गिरे एक की मौके पर मौत एक घायल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

चकराता से बाइक पर आते दो युवक खाई में गिरे एक की मौके पर मौत एक घायल

देहरादून/चकराता

 

खबर के अनुसार बाइक सवार दो यवको के खाई में गिरने से एक कि मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल है जिसका इलाज चल रहा है।इसकी जानकारी चकराता के सीयूजी नंबर पर सतीश चौहान निवासी मोहना थाना चकराता ने अपने मोबाइल नंबर 9410104999 से सूचना देते हुए बताया कि एक मोटरसाइकिल होंडा लीवो बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के चकराता से आते हुए सहिया से 6 किलोमीटर पहले ग्राम सैंज में बैलेंस बिगड़ने के कारण सड़क किनारे लगे पत्थर से टकरा कर नीचे गिर गए हैं।जिसमें से दोनों को गंभीर चोट आई है।

 

थाना चकराता पुलिस ने मौके पर जाकर घायलों को 108 एंबुलेंस से सहिया राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया जिसमें से एक लड़का रजत पुत्र रघुनाथ उम्र करीब 26 वर्ष निवासी सेवला माजरा थाना पटेल नगर देहरादून की उपचार के दौरान मौत हो गई तथा दूसरे लड़के अजय पुत्र पप्पू उर्फ राजेंद्र उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी लखवाड कॉलोनी डाकपत्थर थाना विकास नगर देहरादून गंभीर रूप से घायल होने के कारण लेमन अस्पताल विकासनगर रेफर किया गया।

मौके पर परिजनों को सूचित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.