ट्रेकरूट पर लापता हुए विदेशी ट्रेकर सहित 02 ट्रेकरों को SDRF टीम ने सुरक्षित वॉपस पहुंचाया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ट्रेकरूट पर लापता हुए विदेशी ट्रेकर सहित 02 ट्रेकरों को SDRF टीम ने सुरक्षित वॉपस पहुंचाया

देहरादून/चमोली

SDRF को सूचना मिली थी कि घांघरिया हेमकुंड ट्रेकरूट में 2 विदेशी सहित कुल 4 ट्रेकर ट्रेकिंग हेतु निकले थे, जिनमे से दो सकुशल वापस आ गए है किंतु एक फॉरेनर ट्रेकर सहित 2 ट्रैकर लापता हो गए है जिनसे कोई संपर्क नही हो पा रहा है।

डीजीपी अशोक कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार और सेनानायक SDRF के निर्देशन में पांडुकेश्वर में स्थित SDRF टीम सुबह ही लगभग 5 बजे हेड कॉन्स्टेबल मंगल सिंह भाकुनी के हमराह एवं स्थानीय पुलिस के साथ तत्काल उक्त ट्रैकरों की सर्चिंग हेतु हेमकुंड ट्रेकरूट पर रवाना हुईं थी।

जैसा कि हम जानते हैं कि यहां उच्च हिमालयी क्षेत्र है जहां ट्रेक रुट से हटने पर या अस्वस्थता की स्थिति में या फिर प्रतिकूल मौसम और विषम परिस्थितियों में किसी अनहोनी की आशंका से भी इंकार नही किया जा सकता है।

SDRF रेस्क्यू टीम इंचार्ज द्वारा सेटेलाइट फ़ोन के द्वारा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया कि आज गहन सर्चिंग के उपरांत दोनों ट्रेकर हेमकुंड के करीब मिल गए है, जो पूरी तरह स्वस्थ नही है तथा घबराए भी हुए थे। ये दोनों ट्रेकर हरप्रीत (29)पंजाब और अलिओशा (35)सोलोविनिया, को SDRF टीम द्वारा सुरक्षित वापिस ले आया गया है।

SDRF के द्वारा अपनी स्थापना से अब तक दर्जनों बार देशी- विदेशी ट्रेकरों सहित अनेक ट्रेकरों का रेस्कयू किया जा चुका है जो कि मार्ग भटकाव, अस्वस्थता या विपरीत मौसम के चलते हिमालयी क्षेत्रों में लापता हो गए थे। ऐसे रेस्क्यू किये गए लोग बार बार उत्तराखण्ड पुलिस और क्षेत्र के लोगो का अपनी जोखिम से निकली जिंदगी में भी इन पर्यटन स्थलों पर आना चाहते हैं और आभार जताते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *