पुलिस के सिपाहियों ने ग्रेड पे को लेकर गोलज्यू देवता के मंदिर में लगाई अर्जी। – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पुलिस के सिपाहियों ने ग्रेड पे को लेकर गोलज्यू देवता के मंदिर में लगाई अर्जी।

देहरादून

उत्तराखण्ड पुलिस के सिपाही ग्रेड पे को लेकर लगातार शासन और सरकार के साथ अलग-अलग माध्यमों से संवाद स्थापित करबे का प्रयास लगातार जारी रखे हुए हैं ताकि ग्रेड पे की समस्या का समाधान हो जाये परन्तु इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी कोई ठोस निर्णय ना होने के चलते पुलिस के सिपाहियों के परिजनों ने गोल्ज्यू देवता के पास भी अर्जी लगा दी है ।

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पत्र में गोल्ज्यू देवता से अर्जी लगाई गई है।जिसमें पुलिस सिपाहियों के परिजनों ने 4600 ग्रेड पे को लेकर गोल्ज्यू देवता से गुहार लगाई है ताकि पुलिस में कार्यरत सिपाहियों को जल्द से जल्द ग्रेड पे का लाभ मिल सके।

लंबे समय से चली आ रही उनकी मांग को लेकर तमाम संगठनों ने उन्हें अपना समर्थम भी दिया है जिसके चलते सरकार के स्तर पर एक उच्च स्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया है।लेकिन अभी तक कमेटी की रिपोर्ट ना आने से खफा पुलिस सिपाहियों के परिजनों द्वारा भगवान से भी गुहार लगाना शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.