इंटरस्टेट ऑनलाइन कोआर्डिनेशन मीटिंग में शामिल हुए कई प्रदेश के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

इंटरस्टेट ऑनलाइन कोआर्डिनेशन मीटिंग में शामिल हुए कई प्रदेश के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया

देहरादून

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन पुलिस मुख्यालय के सभागार में किया गया। बैठक में 36 अधिकारियों द्वारा प्रत्यक्ष एंव आनलाईन प्रतिभाग किया गया, जिसमें उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के 18 अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रत्यक्ष रूप से तथा अन्य उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, रेलवे सुरक्षा बल, दिल्ली आसूचना ब्यूरो के 18 अधिकारीयों द्वारा ऑनलाईन प्रतिभाग किया। मीटिंग के संयोजक संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा ने बैठक का संचालन किया।

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने अपने उद्बोधन में कहा कि बैठक का उद्देश्य उत्तराखण्ड में इस वर्ष कोविड महामारी के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन द्वारा अब तक के निर्णयानुसार कांवड़ मेले को प्रतिबन्धित किया गया है इस बैठक के माध्यम से सभी निकटवर्ती राज्य आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में राजीव सभरवाल-अपर पुलिस महानिदेशक अपराध कानून एवं व्यवस्था उत्तर प्रदेश, डा0 मुकतेश चन्द-स्पेशल कमीशनर ऑप्स, दिल्ली, संजय कुमार-पुलिस महानिरीक्षक, अपराध कानून एवं व्यवस्था, हरियाणा, एवं अन्य अधिकारियों द्वारा उत्तराखण्ड शासन के निर्णय के अनुरूप पूर्णतय सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

वी0मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध कानून एवं व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा कहा गया कि जो यात्री हरिद्वार की सीमा में प्रवेश करेगा उनसे उत्तराखण्ड में कोविड महामारी की गाईडलाईनों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

बैठक के अन्त में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि कावंड मेले को प्रतिबन्धित किये जाने के निर्णय को हमें सोशल मीडिया, प्रेस एवं अन्य माध्यमों से आम जनता को अवगत कराना होगा।

बॉर्डर पर समुचित पुलिस बल लगाया जाए। उच्चाधिकारियों का एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया जाए जिसमें बॉर्डर थाना स्तर के अधिकारियों को भी जोडा जाए एवं हर सूचना का आदान-प्रदान किया जाए जिससे आपसी समन्वय बना रहे साथ ही उत्तराखण्ड शासन के अग्रिम निर्णय/आदेश से भी ग्रुप के माध्यम से तत्काल अवगत कराया जाएगा।

बैठक में 1-डा0 मुकतेश चन्द- स्पेशल कमीशनर ऑप्स, दिल्ली, 2- प्रशान्त कुमार-अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उ0प्र0, 3-राजीव रजंन-अपर पुलिस कमीशनर अभिसूचना, दिल्ली, 4-यू0एल0चन्नवाल-पुलिस महानिरीक्षक, अपराध/कानून व्यवस्था, राजस्थान, 5-रूपेन्द्र सिंह-पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना राजस्थान, 6- संजय कुमार-पुलिस महानिरीक्षक, अपराध/कानून व्यवस्था, हरियाणा पंचकुला, 7-उपेन्द्र अग्रवाल-पुलिस उप महानिरीक्षक, सहारनपुर, उ0प्र0, 8-डा0 एस0 चिनप्पा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर, 9- राजेश द्विवेदी-पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना, 10- अभिषेक यादव-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर, 11- गंगा राम पुनिया-पुलिस अधीक्षक करनाल, 12- शशांक कुमार-पुलिस अधीक्षक पानीपत, 13- जशनदीप सिंह-पुलिस अधीक्षक, सोनीपत, 14- गुरप्रीत सिंह गिल-पुलिस उप महानिरीक्षक, पंजाब, 15-कुलदीप चहल-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, चन्डीगढ, 16-दीपिका तिवारी-ए0डी0डी0 आसूचना ब्यूरो, देहरादून द्वारा ऑनलाईन प्रतिभाग किया गया।

जबकि 1- राजीव सभरवाल- अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, उत्तर प्रदेश, 2- वी0मुरूगेशन-पुलिस महानिरीक्षक, अपराध कानून एवं व्यवस्था, 3- संजय गुंज्याल-पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, 4- विमला गुन्जयाल-पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना, 5- नीरू गर्ग- पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र, 6- नीलेश आनन्द भरणे- पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, 7- करन सिंह नगन्याल- पुलिस उप महानिरीक्षक सुरक्षा, 8- अबुधेई सेंथिल-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, 9-डा0 योगेन्द्र सिंह रावत- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून, 10-प्रवीन सिंह रंजन- एसपी सिटी, बिजनौर, उ0प्र0, 11- कमलदीप गोयल-पुलिस अधीक्षक यमुनानगर, 12- खुशाल शर्मा- पुलिस अधीक्षक सिरमौर द्वारा बैठक में प्रत्यक्ष रूप से प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.