बड़ी राहत..वीरवार को उत्तराखण्ड में कोरोना से कोई मौत नही, 64 नए मामले मिले जबकि 104 लोग स्वस्थ हुए – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बड़ी राहत..वीरवार को उत्तराखण्ड में कोरोना से कोई मौत नही, 64 नए मामले मिले जबकि 104 लोग स्वस्थ हुए

देहरादून

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड राज्य में पिछले 24 घंटे में वीरबार को कोरोना से कोई मौत नही, 64 नए मामले मिले और 104 लोग डिस्चार्ज हुए।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार वीरवार को उत्तराखंड में कोरोना के 64 नए मामले सामने आए और कोई मौत कोरोना से नही हुई।

यहाँ बताते चले कि प्रदेश में एक्टिव केस अब 1445 रह गए है,वहीं कोरोना रिकवरी रेट 95 प्रतिशत से अधिक है।

बहरहाल यदि जिलावार बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में राज्य के चमोली में कोई नया मरीज नही मिला वहीं पौड़ी 4,बागेश्वर में 1,1 मरीज मिलने के साथ ही साथ अल्मोड़ा जिले में 04, चंपावत में 06, देहरादून में 17 ,हरिद्वार में 13 , नैनीताल में 14, पिथौरागढ़ में 04, रुद्रप्रयाग में 03, टिहरी में 03, यूएसनगर में 04 और उत्तरकाशी जिले में 01 नए मामले मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.