अब एक ही जगह मिल जाएगी पूरी बायोग्राफी www.official.page की ऑफिशियल लॉन्चिंग – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अब एक ही जगह मिल जाएगी पूरी बायोग्राफी www.official.page की ऑफिशियल लॉन्चिंग

देहरादून

यदि आपको किसी के बारे में डिटेल में जानकारी लेनी है लेकिन आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उनको ढूंढ कर परेशान हो गए हैं तो www.official.page है ना। ये ऐसा सोशल इंगज़मेंट प्लेटफार्म है जहाँ एक ही जगह पर सबके प्रोफाइल मिल जाएंगे। उत्तराखंड के अनिल सिंह नेगी ने इसकी शुरूआत कर इस वेबसाइट की ऑफिशियल लॉन्चिंग की गई।

पथरीबाग चौक के समीप स्थित कैफ़े हाउस में डिप्टी रजिस्ट्रार कॉपरेटिव रमिन्द्री मंद्रवाल ने इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग की। इस मौके पर इन्होंने इसको कुछ खास पहल और समय की मांग बताया।

इस मौके पर www.official.page के फाउंडर अनिल सिंह नेगी ने बताया कि अब लोगों को अलग-अलग प्लेटफार्म पर प्रोफाइल सर्च करने या शेयर करने की जरूरत नही है, बल्कि इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद यहीं सब सोशल मीडिया के लिंक मिल जाएंगे। साथ ही यहां एक्स्ट्रा सेफ्टी का ध्यान रखते हुए इसको आधार से भी लिंक किया जाएगा।

इस प्लेटफार्म पर साइबर क्राइम जैसे मामले नही हो पाएंगे,इसके लिए एडमिन की पूरी नजर बनी रहेगी। आगे चलकर रजिस्ट्रेशन के लिए भी एडमिन की एप्रूवल लेनी होगी। उत्तराखंड के देहरादून में लॉन्चिंग के बाद देशभर तक इसको पहुचाया जाएगा। खासकर के युवाओं के बीच अलग-अलग प्रोग्राम होंगे। इस मौके पर राजेन्द्र सिंह नेगी, कृष्णा देवी, आरती साख़्या नेगी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *