विधानसभा परिसर में डबल डोज वैक्सीन का प्रमाण-पत्र या RTPCR टेस्ट करवाना अनिवार्य ….प्रेमचंद अग्रवाल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

विधानसभा परिसर में डबल डोज वैक्सीन का प्रमाण-पत्र या RTPCR टेस्ट करवाना अनिवार्य ….प्रेमचंद अग्रवाल

देहरादून

विधान सभा सत्र में मीडिया से सम्बन्धित व्यवस्थाओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के साथ सूचना विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई।

 

विधानसभा कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत महत्वपूर्ण प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों को सीमित मात्रा में मीडिया पास जारी किया जायेगा।

विधानसभा की कार्यवाही की जानकारी देने के लिए एवं बाईट प्रबन्ध के लिए निर्धारित चिन्हित स्थल पर वाटरप्रूफ टेन्ट की व्यवस्था होगी। यहाँ पर सजीव प्रसारण की सुविधा दी जायेगी। सत्र की वेबकास्टिंग भी की जायेगी, इससे संबंधित इंटरनेट व तकनीकी प्रबन्ध की व्यवस्था सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा की जायेगी।

विधानसभा परिसर में प्रवेश के लिए डबल डोज वैक्सीन का प्रमाण होना जरूरी है, प्रमाण-पत्र न होने पर RTPCR टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा।

इस अवसर पर प्रभारी सचिव विधान सभा मुकेश सिंघल, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ.अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक केएस चौहान एवं उप निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.