ऐतिहासिक FRI पुनःकोविड प्रोटोकॉल के साथ खुलेगा 1 सितंबर से – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ऐतिहासिक FRI पुनःकोविड प्रोटोकॉल के साथ खुलेगा 1 सितंबर से

देहरादून

 

आगंतुकों के लिए कोविड प्रोटोकॉल के साथ पुनः खुलेगा एफ0आर0आई0, देहरादून।

उत्तराखण्ड शासन, देहरादून के 16 अगस्त, 2021 द्वारा कोविड-19 के संदर्भ में जारी दिशा-निर्देशानुसार इस संस्थान को 1 सितंबर से पर्यटकों के लिए कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोला जा रहा है। वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन 100 आगंतुक हेतु एफ0आर0आई0 कैम्पस में आगमन की अनुमति दी जा रही है।

भविष्य में स्थिति को देखते हुए संख्या बढाई जा सकती है। आगंतुकों हेतु कैम्पस प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक खुला रहेगा। केवल ऑनलाइन पंजीकृत पर्यटक ही कैम्पस में प्रवेश कर सकेंगे। सभी आगंतुक अपना पंजीकरण संस्थान की वेबसाइट

fri.icfre.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं तथा प्रिंटआउट दिखाकर गेट पर आगंतुक शुल्क जमा कर सकते हैं। इससे संबंधित समस्त जानकारी fri.icfre.gov.in पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.