देहरादून आने वाला ट्रैफिक मोहकमपुर फ्लाईओवर से रिस्पना पुल के बीच सिंगल लेन चलेगा, पीक ऑवर्स में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित….एसएसपी जनमेजय खंडूरी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

देहरादून आने वाला ट्रैफिक मोहकमपुर फ्लाईओवर से रिस्पना पुल के बीच सिंगल लेन चलेगा, पीक ऑवर्स में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित….एसएसपी जनमेजय खंडूरी

देहरादून

 

एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खण्डूरी द्वारा दून शहर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रोजेक्ट्स एवं अन्य कार्यों के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून व अन्य अधिकारियों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, लोक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग एवं अन्य एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी कर उन्हें यातायात पुलिस की समस्याओं एवं अपेक्षाओं से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया था तथा जनपद देहरादून में ट्रैफिक के दबाव वाले क्षेत्रों/ बोटल नेक एरिया में यातायात के सुचारू संचालन हेतु प्रभावी यातायात प्लान बनाने तथा मार्गो पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे।

 

जिसके अनुपालन में थाना नेहरू कालोनी क्षेत्रान्र्तगत यातायात के अत्यधिक दबाव वाले क्षेत्र जोगीवाला व उसके आस-पास के मार्गो पर यातायात का दबाव कम करने के उद्धेश्य नये यातायात प्लान को लागू किया गया है, जिसके तहत देहरादून से डोईवाला तथा डोईवाला से देहरादून की तरफ आने वाले यातायात को मोहकमपुर फ्लाईओवर से रिस्पना पुल के बीच सिंगल लेन में संचालित किया जा रहा है तथा पीक ऑवर्स के दौरान इस मार्ग में भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जोगीवाला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान द्वारा उपस्थित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा -निर्देश दिये गये तथा यातायात प्लान के अनुरूप ही यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतू आदेशित किया गया।

इसके अतिरिक्त स्वप्न किशोर सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ यातायात कार्यालय में गोष्ठी कर उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों से अवगत कराया गया तथा निर्देशानुसार गोष्ठी में स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में कार्यों की प्रगति तथा शेष बचे कार्यों पर चर्चा की गयी । स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों के अनुसार कतिपय स्थानों पर सीवर लाईन तथा पेयजल पाईप लाईन बिछाई जा चुकी है तथा कतिपय शहर के मुख्य – मुख्य तिराहों/ चौराहों पर गतिमान कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कर, मार्ग को सामान्य किया जायेगा तथा बरसात समाप्ति के उपरान्त यातायात प्रयोजन के लिए यथासम्भव डामरीकरण भी किया जायेगा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा गोष्ठी में उपस्थित पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई कि मुख्य – मुख्य मार्गों पर निर्माण कार्यो को रात्रि के समय कराया जाए।

 

जिन मार्गो पर दोपहर के समय निर्माण कार्य प्रगति पर हैं वहां भी इस प्रकार की व्यवस्था बनाई जाए कि यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित हो सके तथा आम जनमानस को अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना न करना पड़े । साथ ही सम्बन्धित कार्यदायी संस्था / विभागों के पदाधिकारियों से यह भी अपेक्षा की गयी है कि शहर क्षेत्रान्तर्गत निम्न प्रमुख मार्गों पर यथाशीघ्र अपेक्षित कार्य पूर्ण कर लिये जायें।

👉वर्तमान में प्रिन्स चौक से तहसील चौक तक सड़क के बांयी तरफ जगह-जगह कार्य किया जा रहा है जिसे यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाये।

👉तहसील चौक से दर्शनलाल चौक के मध्य जगह-जगह सड़क पर कार्य किये जाने के उपरान्त डामरीकरण का कार्य नहीं किया गया है इसलिए सड़क की मरम्मत / डामरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाये ।

 

👉सर्वे चौक से रोजगार कार्यालय गेट के मध्य जल संस्थान द्वारा कार्य किये जाने के उपरान्त चैम्बर को अच्छी तरह आच्छादित नहीं किया गया है, साथ ही पेयजल लाईन की लीकेज भी हो रही है जिसे यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाये।

👉बहल चौक से बेनी बाजार चौक के मध्य स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित डिवाईडरों पर 4 जगह से कट खुले हैं जिन्हें बन्द किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।

 

👉बहल चौक से बेनी बाजार के मध्य मल्टी डक्ट कार्य पूर्ण किये जाने के उपरान्त निर्मित स्लैब सड़क के सापेक्ष काफी उठी हुई है जहां पर वाहनों की पार्किंग के प्रयोजन के लिए रोड के समान्तर समतल किया जाये, ताकि वाहन सड़क पर खड़े न हों व यातायात सुचारु रुप से चल सके।

 

उक्त गोष्ठी में वी.के जोशी, एस.डी.ओ. विद्युत विभाग, मुकेश कुमार, सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, कपिल कुमार, सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, राम उनियाल, डिप्टी जनरल मैनेजर (आईटी), स्मार्ट सिटी, आशीष, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, स्मार्ट सिटी, जे.एस.चौहान, स्मार्ट सिटी, प्रदीप कुमार निरीक्षक यातायात, सुशील रावत, निरीक्षक यातायात एवं अर्जुन सिंह निरीक्षक यातायात आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *