विकास भवन के सामने बहती सीवर को देख गुस्साए विधायक खजानदास ने लगाई फटकार,शाम को ही डीएम ने काम शुरू कराया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

विकास भवन के सामने बहती सीवर को देख गुस्साए विधायक खजानदास ने लगाई फटकार,शाम को ही डीएम ने काम शुरू कराया

देहरादून

सर्वे चौक एवं विकास भवन के सामनेसे रोजगार तिराहे तक खुले में बह रही सीवर लाइन को ठीक करने के लिए विधायक ने दिया 10 दिन का समय। डीएम ने शाम को ही काम शुरू करवाया।

जिलाधिकारी के साथ स्मार्ट सिटी एवं जल संस्थान के तमाम अधिकारियों को विधायक ने मौके पर तलब कर दिया अल्टीमेटम।

पिछले काफी समय से सर्वे चौक से होते हुये विकास भवन के सामने से बह रही सीवर लाइन को ठीक करने के लिए बार-बार अधिकारियों को निर्देश देने के उपरान्त भी समस्या का स्थाई समाधान न किये जाने पर आज राजपुर रोड़ विधानसभा के विधायक खजानदास ने अधिकारियों को आड़े हाथो लिया तथा जिलाधिकारी के साथ-साथ स्मार्ट सिटी के तमाम अधिकारी एवं जल संस्थान के अधिकारियों को मौके पर बुला कर कड़ी फटकार लगाई।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सर्वे चौक स्थित महिला आई० आई० टी० प्राँगण में स्वरोजगार योजना को प्रोत्साहित किये जाने हेतु मेगा स्वरोजगार शिविर आयोजन की अध्यक्षता में प्रतिभाग करने के लिए जाते हुये जब सर्वे चौक से गुजरे तो विधायक की नजर खुले में बह रही सीवर लाइन पर पड़ी जिस पर विधायक रुककर मौका मुआयना किया व्याप्त गन्दगी के कारण विधायक पहले तो फोन पर संबधित अधिकारियों पर बिफरे तथा उसके बाद जिलाधिकारी सहित संबधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुला कर उन्हें खुब खरी खोटी सुनाई।

दास ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि लगभग 140 मीटर क्षतिग्रस्त सीवर लाइन/चैम्बरो के कारण क्षेत्रवासियों एवं इधर से आवागमन करने वालो को विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। हर हालत में 10 दिन के भीतर ठीक किया जाय, अन्यथा स्मार्ट सिटी के अधिकारी हो या जल संस्थान किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा। साथ ही इसके कारण होने वाली किसी भी प्रकार की जान, माल के नुकसान की जिम्मेदारी संबधित विभाग की होगी और यदि सीवर को तुरंत बंद नही किया गया तो मैं अभी धरने पर बैठता हु।

खजानदास ने अधिकारियों को एक दूसरे के विभागो पर बात मढ़ने की प्रवृति को छोड़ने की नसीहत भी दी तथा इसके साथ-साथ सामंजस्य बिठाकर जन समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिये।

मौके पर पहुंची सीडीओ ने भी बताया कि पिछले 5 दिनों से यहां सीवर बह रहा है लेकिन कोई बन्द नही कर पा रहा। ऑफिस कर्मचारी ओर मुझें खुद को भी ऑफिस में आने जाने की दिक्क्त है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून आर० राजेश कुमार ने मोके पर मौजूद अदिकरियो को कम शुरू करने और विधायक राजपुर खजान दास के धरने लर बैठने जैसी नोबत न आने की बात कही।

विधायक के इसेक्शन से हुए हंगामे के बाद मंगलवार शाम को ही फैसला किया गया की इसके समाधान के लिए 140 मीटर दूरी में 400 एमएम की सीवर लाइन डाली जाएगी ।

इसके लिए 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक सर्वे चौक से रोजगार किराए तक press बंद रहेगा इस दौरान सर्वे चौक होते हुए परेड ग्राउंड की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को इसी रोड क्रॉस रोड बुद्ध चौक से भेजेगा कनक चौक से सर्वे चौक की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को मिनी बाजार होते हुए सर्वे चौक आना होगा है। असल में सर्वे चोक के पीछे 400 एमएम की सीवर लाइन है बीच के 140 मीटर में 300 एमएम की लाइन है और आगे सीवर लाइन की मोटाई 600 एमएम है। इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए 140 मीटर में भी 600 एमएम कि लाइन डाली जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, स्मार्ट सिटी के प्रबन्धक जगमोहन सिंह चौहान, जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता आशीष भट्ट, भाजपा करनपुर मण्डल के महामंन्त्री राहुल लारा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.