ऋषिकेश से हरिद्वार जा रहे ऑटो से टकराकर लेपर्ड और ऑटो में बैठी एक सवारी की मौके पर मौत,बाकी सवारी सुरक्षित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ऋषिकेश से हरिद्वार जा रहे ऑटो से टकराकर लेपर्ड और ऑटो में बैठी एक सवारी की मौके पर मौत,बाकी सवारी सुरक्षित

देहरादून

दून हरिद्वार हाईवे पर देर रात रायवाला के पास सड़क क्रॉस कर रहा लैपर्ड ऑटो से टकरा गया। जिससे उसमें बैठी सवारी और लेपर्ड की मौत हो गई।

हरिद्वार रीड पर खांडगांव पुलिया के पास रायवाला में हुई एक दुर्घटना में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में के बाद सड़क पार कर रहा लैपर्ड भी एक अन्य वाहन की चपेट में आ गया और उसकी भी मौत हो गई। देर रात तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

रायवाला थाना इंचार्ज भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब पौने नौ बजे की है। उन्होंने बताया कि एक ऑटो ऋषिकेश से सवारियां लेकर हरिद्वार की तरफ जा रहा था.तीन सवारियां ऋषिकेश जबकि एक व्यक्ति रायवाला से ऑटो में बैठा था। जब वह खांडगांव पुलिया के पास जैसे गुजर रहे थे तो उस दौरान सड़क पार कर रहा एक गुलदार ऑटो से टकरा गया। घबराकर ऑटो चालक ने तेज ब्रेक लगाए तो ऑटो पलट गया। जिससे आगे की सीट पर एक बैठा व्यक्ति सड़क पर जा गिरा और सिर डिवाइडर से टकराकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक आंनद निवासी शांतीनगर ऋषिकेश को मामूली चोट आई। उसे पुलिस ने 108 की मदद से राजकीय चिकित्सालय
ऋषिकेश भेजा।जबकि अन्य सवारियां सुरक्षित हैं, और अपने गंतव्य को चली गई. दोनों सवारियां जम्मू की थी और हरिद्वार जा रही थी। वहीं मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस को मृतक के जेब से एक चिकित्सक का पर्चा मिला है, जिसमें चिकित्सक का नाम आरआर सिंह देवबंद व पेशेंट का नाम संजय सहारनपुर लिखा हुआ है. मृतक की जेब से मोबाइल मिला है लेकिन उसकी स्क्रीन टूटी हुई है। पुलिस मोबाइल के जरिये उसकी पहचान की कोशिश कर रही है।

हादसे के बाद भाग रहा लैपर्ड एक अन्य वाहन की चपेट में आ गया। वाहन के पहिये के नीचे लैपर्ड का अगला हिस्सा कुचल गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम उसे मोतीचूर रेंज ले आयी थी। रेंज अधिकारी महेंद्र गिरि गोस्वामी ने बताया कि लैपर्ड का पोस्टमार्टम कर उसे दफन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.