दून में हर्रावाला स्टेशन पर युवक का ड्रामा , ट्रैन के ऊपर बिजली की तार पकड़ के लटकने से बुरी तरह से झुलस गया

देहरादून

 

उत्तराखण्ड की राजधानी के हर्रावाला स्टेशन पर फिल्मी अंदाज में युवक ने किया सुसाइड का प्रयास। रात के लगभग 9 बजे

युवक ने हर्रावाला से देहरादून की ओर जा रही ट्रेन की चेन खींच कर ट्रेन रोक ली। फिर उसके बाद ट्रेन के ऊपर चढ़कर बिजली की तारों को छू कर सुसाइड को अंजाम देने की कोशिश की। मौके पर ट्रेन में ड्यूटी कर रहै ट्रेन चालक और टी टी ने युवक को हर्रावाला पुलिस कर्मियों की सहायता से नीचे उतारा। हर्रावाला पुलिसकर्मियों का कहना है कि युवक का शरीर बिजली की तारों पर चलते करंट से झुलस गया है।ओर उसको फिलहाल कॉर्नेशन चिकित्सालय पहुंचा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.