राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क के आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के समर्थन में शुरू किया धरना प्रदर्शन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क के आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के समर्थन में शुरू किया धरना प्रदर्शन

देहरादून/रायवाला

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में काम के रहे आउटसोर्स कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया,कर्मचारियों ने उपनल में समायोजन और पीएफ फंड खाते में जमा करने की मांग की है।

राजाजी पार्क के गौहरी रेंज कार्यालय परिसर में संविदाकर्मियों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया है। बताया गया कि कई महीनों से पीएफ फंड उनके खाते में जमा नहीं किया जा रहा है।

दूसरी ओर, वनमंत्री के निर्देश के बाद भी उनको उपनल में समायोजित करने में विभाग कोई रुचि नहीं दिखा रहा है। जिसके चलते उन्हें समस्याओं से जुझना पड़ रहा हे।

कर्मचारियों का कहना है कि विभाग के खिलाफ उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ा। यदि जल्दी ही उनकी मांगों का समाधान नहीं निकला तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पार्क निदेशक की होगी।

कर्मचारियों के समर्थन में धरनास्थल पर पहुंची जिला पंचायत सदस्य उमरोली यमकेश्वर आरती गौड़ ने इस बाबत वनमंत्री हरक सिंह रावत को दूरभाष से जानकारी देते हुए समस्या के समाधान की गुहार भी लगाई।

आरती गौड़ ने बताया कि संविदाकर्मियों की जायज मांगों को पूरा कराया जाएगा। इस मामले में वनमंत्री से वार्ता के लिए समय मिला है।

धरना में प्रमोद कुमार, दीपक सिंह, कृष्ण कुमार, अमन, विनोद, रामप्रसाद कुकरेती, दीपक, अजय, इंतजार अहमद, साहिल, अनिल सिंह, गुलाम रसूल, महेंद्र प्रसाद, विपिन, उत्तम सिंह, बलवंत सिंह, मयंक शर्मा, राहुल नौटियाल, आशीष गौड़ आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.